श्री रामनवमी श्रृंगार समिति हटिया की बैठक


रांची (ब्यूरो) । श्री रामनवमी श्रृंगार समिति हटिया की बैठक सोमवार को शिव मन्दिर के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष मिथिलेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मिश्र ने कहा इस वर्ष 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या राममन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है इसलिए इस वर्ष की रामनवमी बहुत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाना है। पूरे हटिया के प्रमुख मार्ग को महावीर झंडा एवं बजरंग बली का कटाउट तथा फ्लैक्स लगा कर नगर सज्जा करनी है। तलवार देकर सम्मानित
बैठक में उपाध्यक्ष राम मनोज साहु ने कहा कि हटिया क्षेत्र के समस्त अखाड़ों से सम्पर्क कर महाअष्टमी के दिन झांकी निकालना तथा अखाड़ों के उस्दातों को नवमी के दिन पगड़ी एवं तलवार देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति की महिला अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि महिलाओं को भी रामनवमी की शोभायात्रा में अधिक भागीदारी हो इसके लिए समस्त हटिया क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री पारस प्रसाद ने किया। बैठक में मुख्य रुप से डॉ प्रेम प्रकाश मिश्र, चन्द्रमा प्रसाद, मनमोहन मिश्र, संजय मिश्र, कार्तिक महतो, महावीर महतो, नर्मदेश्वर मिश्र, अनिल केशरी, गुड्डू चौधरी, सुप्रिया दुबे, सुरेन्द्र गुप्ता, राम निरंजन सिंह, शैलू देवी, विजय गोस्वामी, शंकर प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार चौधरी, शिव कुमार, विशेश्वर ठाकुर, सहायक तिर्की, विजय कुमार, हीरालाल बर्मन, कृत नारायण प्रसाद, महेश कुमार सिंह, रवि दुबे, सुशील कुमार सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive