समिति ने रांची में बांटा 151 महावीरी पताका
रांची (ब्यूरो) । युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल) द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को सप्तमी के अवसर पर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में महावीर पताका लोगों के बीच वितरण किया गया। शाम पांच बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालुओं के बीच 151 महावीर पताका का वितरण किया गया। समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि महावीर पताका प्राप्त करने से पहले श्रद्धालुओं ने उसे अपने माथे से लगाया और श्रद्धा भाव से जय श्री राम और बजरंग बली की जय के नारे लगाए और उनके चेहरों पर राम के प्रति आस्था और भक्ति का भाव स्पष्ट दिख रहा था।ये रहे मौजूद
पताका वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल,विक्की कुमार,राजु काठपाल, बासु बेरा, रवि सिंह, विवेक कुमार, जिम्मी गुप्ता, मुकेश नायक,अनमोल सिंह, अरविंद कुमार, आलोक कुमार सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, विनीता कुमारी, अमित रॉय, मंजुला बेरा, वीणा श्री, छाया वर्मा, रीता सेन, ममता वर्मा एवं सुनीता मेहता शामिल हुए।स्टेट जूनियर कराटे चैंपियनशिप 20 से
स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा 20 अप्रैल से स्टेट जूनियर, कैडेट, अंडर 21 एवम् सीनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजना रांची खेल गांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 20 एवम् 21 अप्रैल को होगा। इस प्रतियोगिता में झारखंड रा'य के विभिन्न जिला से 14 वर्ष एवम् उससे उपर के बालक, बालिका, पुरष एवम् महीला कराटे प्लेयर्स भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में उन संस्था के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे जिनकी संस्था कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन एवम स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में काता एवम कुमिते दो प्रकार का इभेंट होगा। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (डब्ल्यूएफके) के नियमों के तहत कराया जायेगा। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले कराटेकार मई माह में देहरादून में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड रा'य कि ओर से भाग लेंगे।प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कराटे एसोशिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष हांशी मानस सिन्हा एवम् सचिव सेंसाई हेजाज़ आसदक़ के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय कराटे कोच रंजीत मेहता ने दी।