जिस हॉस्पिटल में मरीज की मौत, वही भेजेंगे शव
RANCHI : हॉस्पिटल में अगर किसी मरीज की मौत होती है तो किसी भी परिस्थिति में शव भेजने के लिए वाहन का प्रबंध हॉस्पिटल मैनेजमेंट को करना होगा। अगर इसमें किसी तरह की कोताही बरती गई तो संबंधित जिले के सिविल सर्जन जिम्मेदार होंगे। बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने सभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जीरो टालरेंस पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी हॉस्पिटल में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए 11 करोड़ 94 लाख 54 हजार रुपए का आवंटन किया गया है।
प्रोफेशनल तरीके से चलाएं हॉस्पिटलमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पताल प्रोफेशनल तरीके से चलाए जाएं। साफ-सफाई का अस्पताल प्रबंधक ध्यान रखें। गंदगी पाई गई तो अस्पताल प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई होगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
रिनपास की जमीन पर कैंसर हॉस्पिटलकांके स्थित रिनपास की जमीन पर टाटा कैंसर हॉस्पिटल बनेगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि निश्चित समय में इसे चालू किया जा सके।
कांट्रैक्ट पर करें बहाल
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कहा कि सफाई दवा आदि के मामले में जीरो टालरेंस रहेगा। दोषी बख्शे नहीं जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निदेश दिया कि जिसकी भी कमी हो उसे प्राइवेट नर्सिंग होम जैसे पैसे देकर संविदा पर रखें। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, अस्पतालों आदि का भ्रमण कर डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई कर्मी एवं दवा की उपलब्धता को देखें। कौशल विकास से जुड़ेगी मेडिकल सर्विस मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र की छोटी-छोटी 15-16 सेवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जाए। कौशल विकास के द्वारा राज्य के लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल का औचक निरीक्षण करूंगा। जनता से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नए मेडिकल कॉलेजों में अगले सेशन से पढ़ाई रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग को यह निदेश दिया कि अगले शैक्षणिक वर्ष से मेडिकल कॉलेज में तीन नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो। इसके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी जाए।