पंचायत चुनाव के लिए केंद्र से अतिरिक्त फोर्स
--मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली से की मुलाकात
--पंचायत चुनाव, सिवरेज-ड्रेनेज सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर की मीटिंग > RANCHI (9 Nov): झारखंड के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता राशि की मांग और झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पारा मिलिट्री फोर्स की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास नई दिल्ली गए। इस दौर के पहले दिन झारखंड राज्य के विभन्न महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड में राज्य सरकार के साथ ही केंद्र की चल रही विभिन्न योजनाओं से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराया। अतिरिक्त सुरक्षा बलझारखंड में फ्री एंड फेयर और शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए केन्द्र से अतिरिक्त पारामिलिट्री फोर्स की राज्य में तैनाती होगी। सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गृह मंत्रालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की, जिसके जवाब में केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गृह मंत्रालय पर्याप्त पारा मिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराएगा। मालूम हो कि झारखंड के लगभग जिले नक्सल प्रभावित होने के कारण अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है।
केंद्र देगा क्00 करोड़ रांची में सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम के प्रथम चरण का शिलान्यास क्फ् नवंबर को होने जा रहा है। सिवरेज-ड्रेनेज को ठीक करने और नए सिवरेज-ड्रेनेज की मांग बहुत दिन से है। ऐसे में इस बार राज्य स्थापना दिवस के पहले राज्य सरकार इसे शुरू करने जा रही है। इस योजना को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार से क्00 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात करके यह मांग रखी, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने अपनी सहमति दी है। इस मौके पर वेंकैया नायडू ने रांची में चल रही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था की तारीफ करते हुए इसे और भी बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने को कहा। हृदय और अमृत योजना पर चर्चादेश के छोटे शहरों के विकास के लिए केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की हृदय और अमृत योजना में झारखंड के कई और शहरों को भी शामिल किया जाएगा। हृदय योजना में बाबा नगरी देवघर और अमृत योजना में रामगढ़, मानगो और जमशेदपुर के साथ ही आदित्यपुर और जुगसलाई को भी शमिल किया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुख्यमंत्री रघुवर दास के मुलाकात के बाद सहमति बनी। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि इन शहरों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजे। भारत सरकार और झारखंड सरकार के बीच हाउसिंग फॉर आल योजना का जो एमओयू हुआ था, उसमें यूएलआईएस के अंतर्गत शामिल किए जाने वाले क्षेत्रों की संख्या क्ब् से बढ़ाकर ब्क् कर दी गई है। इसके लिए भी राज्य सरकार केंद्र सरकार को क्भ् दिन के अंदर प्रस्ताव भेजेगी।
मदद करे नीति आयोगमुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करके उनसे कहा कि नीति आयोग को रांची को स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, रांची टाउनशिप और नई रांची के विकास से संबंधित प्रस्ताव भेजा गया है। नीति आयोग इस प्रपोजल पर विचार करके राज्य सरकार को मदद करे। मुख्यमंत्री की इस मांग पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इसपर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। झारखंड में डीप इरिगेशन की महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स अफेयर्स विभाग के पास अप्रूवल के लिए भेज गया है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी से लांग टर्म लोन लेने का प्रस्ताव भी है। ऐसे में जितनी जल्दी अप्रवूल मिल जाती, इस योजना को शुरू करने में राज्य सरकार को आसानी होती। इससे राज्य में ड्रिप इरिगेशन योजना को गति मिलती और राज्य में हॉर्टिकल्चर के विकास को बढ़ावा मिलता। इसके जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसपर ध्यान दिया जाएगा।