फातमा कॉलेज रांची में चला स्वच्छता अभियान
रांची (ब्यूरो) । सोमवार को फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दुबलिया, चंदवे, रांची में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। कार्यकम के दौरान कॉलेज के एनएसएस स्वयंसंवकों ने कॉलेज कैम्पस में साफ सफाई की। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज के गोद लिए हुए सिद्धी गांव में सफाई अभियान चलाया गया। वहीं ग्रामीणों को साफ सफाई की सलाह दी एवं गंदगी से हाने वाली बिमारियों से अवगत कराया और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर प्रदीप कुजूर एवं कॉलेज के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।
पटेल कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पटेल बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण से रैली निकाली गई। कॉलेज के प्रशिक्षु स्लोगन के साथ नारा लगाते हुए लोधमा चौक पहुंचे एवं पुन: नारा लगाते हुए वापस कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। इस मौके पर प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अनुराधा कुमारी, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर नीरज कुमार आलोक एवं समस्त कई व्याख्याता उपस्थित थे।
तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत मानकीडीह के चतमसाल में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया$ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजा पीटर के समर्थक पूर्व जिप सदस्य धनंजय स्वासी, आशीष पांडे, रमेश महतो, अनंत सेठ, विश्वनाथ मुंडा, भीम मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल हुए$ फाइनल खेल मदन एफसी और आवेंचर 11 सिटी के बीच खेला गया$, जिसमें मदन एफसी 2-0 से विजेता बना$ अतिथियों द्वारा विजेता टीम को नगद तीस हजार और उप विजेता टीम को नगद बीस हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
--
ययय