डांस वांस रांची के बच्चों ने किया योगाभ्यास
रांची (ब्यूरो) । गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एवं रिलेशंस की ओर से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर बरियातू रोड स्थित डांस वांस में सैंकड़ों ब'चों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डांस वांस नृत्य संस्थान के निदेशक शिवम् मनोहरण व भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सन्नी और प्राची ने सभी बच्चों को योग के महत्व पर प्रकार डाला साथ ही साथ बच्चों को योग, प्राणायाम, आसन एव सूर्य नमस्कार का योगाभ्यास कराया।स्वास्थ्य से बड़ा धन नहीं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डांस वांस नृत्य संस्थान के निदेशक शिवम् मनोहरण व भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग व्यस्त जीवनशैली मन और शरीर के लिए योग जरूरी है। स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। हम सबको हमेशा योग के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है तभी हम और हमारा भारत रोग मुक्त भारत की दिशा में अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को अपने अपने हाथों में लेकर योग दिवस को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रांजल, निकुंज, शोर्य, आश्वत, वर्तिका, मैथिली, नैंशी, नीलक्ष्य, अमर, अरना, समायरा, रूद्र, आरव, चिराग,वंश, हर्षित आदि उपस्थित थे।