माहेश्वरी समाज रांची के बुजुर्ग लोगों के लिए चौपाल मंच का कार्यक्रम
रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी समाज अपने बुजुर्ग लोगों के लिए चौपाल मंच के अंतर्गत कई कल्याणकारी योजनाएं चलाता है। बुजुर्ग लोगों के एकाकी जीवन में नई ऊर्जा के संचरण के लिए प्रत्येक महीने उनके मिलन का कार्यक्रम होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम किए जाते हैं। पिछले 27 महीनों से निरंतर चल रहे इस चौपाल के कार्यक्रम की 27वीं कड़ी में रांची चौपाल के अतिथ्य में जमशेदपुर चौपाल एवं चाईबासा चौपाल के 122 वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से रांची से करीबन 100 किलोमीटर दूर स्थित अति प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग जयदा बूढ़ा महादेव मंदिर में सामूहिक पूजा अर्चना के पश्चात सामूहिक आरती की।भोज का आनंद उठाया
सावन के विशेष अवसर पर महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद सभी लोगों ने वन भोज का आनंद उठाया। इसके बाद संयुक्त चौपाल में सभी सदस्यों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया किया तथा वरिष्ठ सदस्यों के लिए चौपाल की क्या जरूरत है इस पर चर्चा की। अंत में अल्पाहार एवं चाय के साथ सभी सदस्यों ने खुशी पूर्वक एक दूसरे को विदाई देते हुए अपनी-अपनी जगह के लिए प्रस्थान किया तथा भविष्य में पुणे इस तरह की संयुक्त चौपाल के आयोजन के लिए आश्वासन दिया। यूं तो कई स्थानीय शाखाओं के द्वारा अपने स्तर पर अपने वरिष्ठ सदस्यों के लिए कार्यक्रम का आयोजन होता है। परंतु प्रथम बार रांची चौपाल के अतिथ्य में दो अन्य शाखों के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया और इसे एक महा चौपाल का रूप दिया।