मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्कूल के स्टूडेंट्स


रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी स्कूल में प्रकृति के पर्व सरहुल की धूम रही। सर्वप्रथम प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। तदुपरांत झारखंड की पारंपरिक पोषक और मांदर के साथ जैसे ही विद्यार्थी कलाकारों ने प्रवेश किया, वैसे ही सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों में रोमांच की लहर दौड़ पड़ी। सर्वप्रथम सखुआ के प्रतीकात्मक वृक्ष की पूजा की गई। तदुपरांत पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ ही साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। प्राचार्या किरण यादव ने इस पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा एवं सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। हमें सदा अपनी प्रकृति का ध्यान रखना चाहिए। ईसेवा व नेपाल एसोसिएशन में एमओयू
फोनपे ने घोषणा की है कि वह फोनपे नेटवर्क पर यूपीआई को लोकप्रिय बनाने के लिए ईसेवा और होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल (एचएएन) पोखरा के साथ साझेदारी की है जो कि फेवा नव वर्ष महोत्सव का हिस्सा है। यह महोत्सव 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। नव वर्ष का यह उत्सव न केवल पूरे नेपाल के नागरिकों के बीच लोकप्रिय है, बल्कि उन भारतीय पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है जो नेपाल की यात्रा करते हैं और उत्सवों का आनंद लेते हैं। पारंपरिक नेपाली व्यंजन और अंतरराष्ट्रीय व्यंजन परोसने वाले फूड स्टॉलों, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के लाइव संगीत प्रदर्शन, पारंपरिक नेपाली नृत्यों और संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला प्रदर्शनियों एवं वर्कशॉप के साथ, यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम नेपाली संस्कृति और स्थानीय पाक कला के बेहतरीन अनुभव का अनूठा अवसर प्रदान करता है।

Posted By: Inextlive