डुमरी के मतदाताओं का जताया आभार


रांची (ब्यूरो) । डुमरी उपचुनाव में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर तमाड़ में कांग्रेस और झामुमो के कार्यकर्ताओं ने तमाड़ के रायडीह मोड़ पर आतिशबाजी की एवम एक दुसरे को अबीर लगाने के बाद सभी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। सभी ने डुमरी के मतदाताओं का आभार प्रकट किया। रायडीह मोड़ पर इंडिया गठबंधन के समर्थन में नारेबाजी की। मौके पर सभी ने कहा की ये जीत टाईगर जगरन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि है और हेमंत सोरेन सरकार को जनता का समर्थन है। मौके पर झामुमो के तमाड़ प्रमुख अजय सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, मुरली सेठ, आकाश खंडित, जागरन मुण्डा, उत्तम कुण्डु, सुबोध कुण्डु, वहीं कांग्रेस के ललित कृष्ण मुण्डा, बुधराम सिंह मुण्डा, संजय सेठ, विनीत सिंह, शमशाद अंसारी, रोशन कामती, अरमान अंसारी, प्रताप सिंह मुंडा, निर्मल महतो, सुभाष महतो, धीरज कुमार, रंजित सेठ, समीर कुमार, अमजोद अंसारी, सुखदेव महतो, कृष्ण महतो, सुनील मुंडा, लखीराम मुंडा, निरन महतो आदि शामिल थे।शुद्ध पेयजल उपयोग करने का संकल्प
तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के आगरा गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कनीय अभियंता राम उरांव, मुखिया हरीश कुमार मुंडा, कॉर्डिनेटर विक्रम कुमार संवेदक नटवर शर्मा, जल सहिया यमुना देवी, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान लोगों ने हर घर नल जल योजना के तहत जल उत्सव मनाया गया। मौके पर अतिथियों ने जल संरक्षण एवं हर घर पर शुद्ध पेयजल उपयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कनीय अभियंता श्रीराम उरांव ने लोगों को जल संरक्षण पर जोर देते हुए बताया की प्रत्येक नल के समक्ष एक सोख्ता गड्ढा बनाकर जल का संरक्षण करें।

Posted By: Inextlive