सूरज पब्लिक स्कूल रांची में जन्माष्टमी सेलिब्रेट
रांची (ब्यूरो) । शनिवार को कटहल मोड़ स्थित सूरज पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का महोत्सव बनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने श्री कृष्णा और राधा जी का वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही स्कूल के प्राचार्य दिनेश कुमार ने जन्माष्टमी का महत्व को बताया। उन्होंने बच्चों को इस पर्व के महत्व कारे समझाया। साथ ही इस मौके पर कई तरह के प्रतियोगिताएं भी की गईं। मौके पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्राचार्य ने इस अवसर को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षकों को भी बधाई दी।एवी लिटिल में मनी जन्माष्टमी
रातू रोड स्थित हैवी लिटिल बर्ड स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने श्री राधा कृष्ण के ड्रेस पहने और साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा कई रंग कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को श्री कृष्ण से संबंधित कई कहानियां भी बताइ। इस मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित की गई।