कॉलेज ने मांगा गांधी फैलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन


रांची (ब्यूरो) । आईक्यूएसी सेल मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा पीरामल फाउंडेशन के तहत गांधी फैलोशिप के लिए एकदिवसीय करियर काउंसलिंग एवं प्रि प्लेसमेंट वर्कशॉप हुआ तथा गांधी फैलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया।आईक्यूएसी सेल, प्लेसमेंट सेल मारवाड़ी कॉलेज रांची एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी फैलोशिप के लिए एक दिवसीय करियर काउंसलिंग एवम प्रि प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया। फैलोशिप के बारे में बताया


वर्कशॉप का आगाज आईयूएसी मेंबर सेक्रेटरी डॉ आरआर शर्मा एवं प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती के द्वारा किया गया, जिसमें वक्ता नीरज कुमार गांधी फेलो (बेच बच 16) ने वर्कशॉप में बताया कि गांधी फैलोशिप क्या है, इसे क्यों ज्वाइन करना चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या है, आदि विषयों पर बात की गई एवं गांधी फैलोशिप के लिए मांगा गया ऑनलाइन आवेदन, इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक जय प्रकाश रजक द्वारा किया गया। स्टूडेंट्स ने बनाए कार्ड व पेपर कैंडललाला लाजपत राय मिडल स्कूल कडरू,रांची में गुरुवार को दीपावली के उपलक्ष्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने दीपावली पर विभिन्न प्रकार के सुंदर कार्ड बनाए। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने पेपर कैंडल बनाये वही चौथी कक्षा के विद्यार्थियों में दीपक सुसज्जित करने की प्रतियोगिता हुई। पांचवीं कक्षा की छात्रायों ने कैंडल होल्डर और छात्रों ने पेपर दिया वॉल हैंगिंग बनायी। सातवीं कक्षा के छात्र-छात्रायों ने क्रमश सुन्दर वॉल हैंगिंग और कार्ड बोर्ड पर रंगोली बनायी द्य आठवीं कक्षा के छात्रो ने लैंप विद् पेपर और छात्रायों ने दीपावली तोरण बनाये।कलात्मक क्षमता बढ़ती हैइस के अलावा विद्यालय के चारों हाउस के बीच इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस में विद्यार्थियों ने बहुत ही खूबसूरत रंगोली बनायी।विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सेराफ़िम का मानना है की विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों से ब'चों की कलात्मक क्षमता बढ़तीं हैं और साथ ही अपनी संस्कृति की पहचान भी होती है।

Posted By: Inextlive