गर्मी में खुद के साथ अपनी व्हीकल का भी रखें ख्याल. आए दिन वाहनों में अगलगी की खबरें आ रही हैं सामने.


रांची(ब्यूरो)। सिटी में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा दिनोंदिन चढ़ता जा रहा है। गर्मी का आलम ऐसा है कि सुबह दस से शाम चार बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। रांची का टेम्प्रेचर लगभग 40 डिग्री पहुंच चुका है। झुलसा देने वाली इस गर्मी में सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि अपनी व्हीकल का भी ख्याल रखना जरूरी है। अक्सर यह देखा जाता है कि गर्मी के बढ़ते ही गाड़ी में आग लगने की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। सिटी में बीते दिनों एक चलती कार में आग लग गई। हिनू स्थित एयरपोर्ट रोड में हुए इस हादसे में ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। रांची एयरपोर्ट से हेथू जाने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, चलती ऑल्टो कार में आग लगने से कार चला रहा युवक घबरा गया और उसने कार को सड़क किनारे खड़ा करने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। कार चला रहा युवक किसी तरह जलती हुई कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा, इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।पल भर में गाड़ी आग का गोला
भीषण गर्मी में कई बार देखने को मिलता है कि सड़क पर चलती गाड़ी, या खड़ी गाड़ी चंद मिनटों में आग का गोला बन जाती है। धू-धू कर जलने लगती है। ऐसी भीषण गर्मी में इन खतरों से सावधान रहने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। ताकि, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसे नजर अंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। सर्विस सेंटर मैकेनिक मो अब्दुल बताते हैं कि गाड़ी की कमियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नहीं तो, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जैसे दो पहिया वाहन में चाबी ऑन करने के बाद गाड़ी से पेट्रोल की बदबू आना, गाड़ी खड़ी करते समय पेट्रोल का लीकेज होना। चार पहिया गाड़ी में एक्स्ट्रा प्रेशर हॉर्न और लाइट लगाने से बचें। क्योंकि, इससे शॉर्ट सर्किट के चांसेज बढ़ते हैं। वहीं, बोनट के नीचे आग लगने पर उसे खोलने का प्रयास न करें। क्योंकि, ऐसा करने पर आग ऑक्सीजन के संपर्क में आ जाएगी जो भयंकर रूप ले लेगी।ऐसे रखें गाड़ी का ख्याल


अगर आपके पास भी कार, बाइक या दूसरी गाड़ी है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप ऐसी किसी अप्रिय घटना को होने से रोक सकें और सुरक्षित यात्रा कर सकें। गर्मी के मौसम में आग लगने की कई वजहें होती हैं। जैसे इंजन के बहुत ज्यादा गर्म होने पर, लगातार गाड़ी के चलने पर, कूलेंट कम होने पर, वायरिंग में शार्ट-सर्किट होने पर। हालांकि पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी गाडिय़ों का खास ख्याल रखना होता है। क्योंकि इसमें सीनजी किट के लीक होने का भी खतरा बना रहता है। गाड़ी में आग लगने की स्थिति पर या आग लगने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। गाड़ी में एयर परफ्यूम रखने से बचना चाहिए। साथ ही गाड़ी में हथौड़ी और कैंची अक्सर रखना चाहिए। जब भी आग लगे, तो वहां से दूर हट जाएं। क्योंकि, गाड़ी के मोनोऑक्साइड गैस की चपेट में आने से आपको नुकसान हो सकता है। गाड़ी ऑन करने पर अगर पेट्रोल की महक आ रही हो, तो उसे तुरंत मैकेनिक से दिखाएं। साथ ही सेंसर वाली गाड़ी अगर सिग्नल दे, तो उसे नजर अंदाज न करें। वहीं, कई बार आग लगने पर सीट बेल्ट जाम हो जाता है। ऐसे में कैंची की मदद से उसे काटकर बाहर आ सकते हैं।मॉडिफिकेशन कराने से बचें

मैकेनिक सुल्तान ने कहा कि गर्मी की वजह से व्हीकल्स में आग लगने का डर बना रहता है। वैसे आग लगने के और भी कई कारण होते हैं, इसमें लोकल मैकेनिक से कार सर्विसिंग कराने से लेकर कार में मॉडिफिकेशन कराना तक शामिल है। अगर आपकी कार में आग लग गई है तो पैनिक होने के बजाय दिमाग से काम लेना चाहिए और कार से बाहर निकलने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की चपेट में आ सकते हैं। जो काफी खतरनाक होती है। कार के बोनट के नीचे आग लग गई है तो उसे खोलना नहीं चाहिए। ऐसा करने से आग को बढऩे के लिए ऑक्सीजन मिल जाती है, जिससे आग बढ़कर जानलेवा साबित हो सकती है। क्या करें-ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए अपनी कार में एक फायर स्टॉपर या फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें। ताकि घटना के समय इस पर जल्दी से काबू पाया जा सके। साथ ही सफर के वक्त किसी और के साथ यह घटना होती है, तब भी उसकी मदद की जा सके।
- हमेशा कार की सर्विस ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाहिए। अक्सर देखने में आता है कि लोग फ्री सर्विस के बाद लोकल जगह से कार की सर्विस करवाते हैं। ऐसे में कई बार अनट्रेंड मैकेनिक के हाथों से कार में गड़बड़ी हो जाती है जो खतरनाक साबित होती है।

क्या ना करें-यदि आपको इस बात का अंदाजा लग रहा हो कि आपकी कार आग की चपेट में आ रही है तो गाड़ी ड्राइव न करें। तुरंत कार साइड में लगा कर बाहर निकल जाएं, जैसे-जैसे कार आग की चपेट में आती जाएगी उसके भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने लग जाएगी, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। -कार की बोनट बिल्कुल न खोलें। यदि आपने ऐसा किया तो आग को ऑक्सीजन मिल जाएगी और आग ज्यादा फैलेगी। यदि आपकी कार में अग्निशमन यंत्र है तो उससे आप कार की आग को कंट्रोल कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive