मारवाड़ी कॉलेज रांची में चला कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज में इमेंसिपेशन एडीटेक पीवीटी एलटीडी द्वारा चलाया गए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 16 बीसीए, बीएससी आईटी, सीएस विद्यार्थियों का चयन किया गया। रिटेन टेस्ट प्रोसेस में कुल 50 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। टेस्ट के उपरांत इनका पर्सनल इंटरव्यू राऊंड भी हुआ। चयनित विद्यार्थियों को एक माह का नि:शुल्क ट्रेनिंग कंपनी की और से दिया जायेगा जिसके उपरांत वो अलग अलग किड्स स्कूलों में कोडिंग ट्रेनर के रूप में अपना योगदान देंगे।ये हुए सेलेक्ट
चयनित विद्यार्थियों में अमित कुमार शर्मा, विकाश कुमार यादव, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार,आशुतोष कुमार दुबे,प्रवीण कुमार नवीन, निशु कुमारी,अनामिका कुमारी,दीपक कुमार,मोहित कुमार, लव कुश कुमार गुप्ता, रयान अनवर, तौशीफ अंसारी,विकाश कुमार,रानी मेहता,मयंक कुमार सिंह शामिल रहे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्लेसमेंट सेल संजोजक डॉ आरआर शर्मा, प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, कोऑर्डिनेटर बीसीए/आईटी/सीएस डॉ संतोष कुमार रजक एंड डॉ शिवनंदन राम ने चयनित विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दी और उसके उ"वल भविष्य की कामना की।बर्लिन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बर्लिन पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत उतीर्ण रहा। जिसमें विद्यालय की माधवी नायक 88 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रही। वहीं आर्यन कुमार सोनी ने 84 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अर्षदीप सिंह ने 70 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ साथ अन्य विषयों के अंक इस प्रकार रहे- अंग्रेजी में 87, हिन्दी में 90, गणित में 93, विज्ञान में 78 एवं सामाजिक विज्ञान में 95 हैं। इनकी सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन सह निदेशक डॉ बिरसा उरांव ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उ"वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय के सभी छात्रों एवं शिक्षकों को सी शत्त-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर बधाई दी। साथ ही साथ विद्यालय के सचिव एवं प्राचार्य ने भी सभी छात्रों एवं शिक्षकों को सफलता पर बधाई दी।