रांची यूनिवर्सिटी में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान
रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आरयू के आर्यभट्ट सभागार में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों एवं जागरूकता को लेकर बहुत ही सुंदर संदेश दिया.इन्होंने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया। चित्रकला एवं निबंध के माध्यम से युवाओं ने बताने का प्रयास किया कि कैसे मादक पदार्थों का हमारे जीवन में प्रवेश होता है एवं अंत बड़ा दुखदायी होता है। दोनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडली में डॉ जयप्रकाश रजक, डॉ किशोर सुरीन, डॉ सुजाता टेटे, डॉ आनंद कुमार भगत, डॉ संदीप कुमार, डॉ हैप्पी भाटिया आदि शामिल रहें।पेंटिंग कॉम्पटीशन में ये शामिल
सोमनाथ भगत, रुक्मिणी, बबलू, श्रेया, प्रज्ञा भारती, कनकलता कुमारी, काजल कुमारी, अनिशा वर्मा, ऋतु चौधरी, लक्की कुमारी, सुमन कुमारी, विवेक लकडा, राहिल मुंडेरी, फैज अहमद, ईशा मुस्कान केरकेट्टा, लवली गाडी, सुनंदा भगत, स्मृति वर्मा, नायब फरीदी, करुणा कुमारी, अमन सोनी आदि शामिल रहें।एसे कॉम्पटीशन में ये शामिल
दीक्षा कुमारी, इंशा कायनात, मोहम्मद लतीफ, कोमल केशरी, निवेदिता भेंगरा, प्रियांशु कुमार, अनुष्का कुमारी, अभिजीत कुमार दुबे, नेहा लकडा, अभिमन्यु कुमार, नम्रता कुमारी, निधि नम्रता कुजूर, माधुरी कुमारी, अंशु कुजूर, तनु गोयल, स्मिता चंदा, सफा कुमारी, अनु कुमारी, सुमन कुमारी, निक्की, गणेश कुमार, रितिका कुमारी, संजीता रंजन, श्रति कुमारी आदि शामिल हुए।