1000 स्टूडेंट्स को खिलाई फाइलेरिया की दवा


रांची (ब्यूरो) । रांची विमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ हर्षिता सिंहा ने कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक और साइंस ब्लॉक में फाइलेरिया विलोपन हेतु मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत सदर अस्पताल के सहयोग से कैंप आयोजित किया। फाइलेरिया विलोपन हेतु इस वर्ष मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है।दवा खाली पेट नहीं
इस कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी को महाविद्यालय में अध्ययनरत लगभग 1000 विद्यार्थियों को डीईसी एवं अल्बेण्डाजोल की एक खुराक खिलाई गई। दवा खिलाने हेतु सदर अस्पताल के सदस्य कॉलेज में आए। यह निर्देश जारी किया गया था कि सभी विद्यार्थियों को दवा खाली पेट नहीं खिलाना है। इसलिए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध था कि वह भरपेट नाश्ता करके ही दवा लें। आर्ट्स ब्लॉक में यह कार्यक्रम महाविद्यालय के गेट के पास तथा साइंस ब्लॉक में साइंस ब्लॉक के सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया।

Posted By: Inextlive