जूलॉजी ग्रेजुएशन व पीजी कोर्स में संशोधन


रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में मंगलवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई। इसमें एनइपी -2020 पर आधारित चार वर्षीय स्नातक कोर्स और सीबीसीएस पैटर्न पर आधारित दो वर्षीय पीजी कोर्स में कुछ संशोधन के बाद मंजूरी दी गयी। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शाहीन रजिया और डॉ शाइनी कच्छप ने की। रांची विवि की प्रतिनिधि के रूप मे डॉ नयनी सक्सेना, डीएसपीएमयू के डॉ जीसी बास्केऔर डॉ केएम खान, पूर्व छात्रा महरीन शामिल हुए।ध्यान में रखते हुए
बैठक में नयी शिक्षा नीति आधारित, चार वर्षीय स्नातक कोर्स में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और अन्य परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रसंग को ध्यान में रखते हुए छात्र मनमुताबिक विषयों का चयन कर पाएंगे तथा इसमें विज्ञान के छात्र जो कला के विषयों में अछूते रह जाते थे उन आवश्यक विषयों को भी इस नयी शिक्षा नीति में जोड़ा गया है,जो कि नयी शिक्षा नीति के लचीलापन तथा संतुलित व्यवस्था को प्रदर्शित करता है।

Posted By: Inextlive