ग्रेजुएट व पीजी सिलेबस का रिव्यू


रांची (ब्यूरो) । गुरुवार को मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के अर्थशास्त्र विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के समीक्षा एवं सुधार के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। कार्यक्रम में एक्सटर्नल के तौर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेखा झा, रांची विश्वविद्यालय, रांची स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ज्योति प्रकाश तथा सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीना नीलिमा लकड़ा शामिल हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष अंजु पुष्पा बा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत की और उपस्थित सभी सदस्यों का उनसे परिचय कराई। तत्पश्चात विभाग के सहायक प्राध्यापक जय प्रकाश रजक द्वारा महाविद्यालय में लागू स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का बारी-बारी से परिचय कराया गया। फिड-बैक पर आधारित
इसके अंतर्गत विभिन्न सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले पत्रों, उनके विभिन्न इकाइयों में शामिल अध्याय एवं मॉड्यूल्स, परीक्षा पैटर्न, क्रेडिट सिस्टम आदि की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापिका डॉ बसंती रेणु हेंब्रम ने स्नातक के वर्तमान पाठ्यक्रम और उससे संबंधित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा माता-पिता के फिड-बैक पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत की। ऐसा ही प्रतिवेदन स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम के संदर्भ में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ राजन कुमार झा द्वारा प्रस्तुत किया गया। आवश्यक मध्यांतर के साथ प्रात: 10 बजे से संध्या 5 बजे तक चले इस बैठक में शामिल विशेषज्ञ शिक्षकों ने पाठ्यक्रम के एक-एक पंक्ति को पढ़ -समझकर, शिक्षकों-शिक्षार्थियों के कठिनाई के स्तर, अधिगम प्रतिफल और समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए चर्चा-परिचर्चा की तथा बहुमूल्य सुझाव दिए। बेहतर पाठ्यक्रम बनाने के प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर बैठक में पूर्व छात्र प्रतिनिधि के तौर पर सुरज प्रसाद तथा अध्ययनरत छात्रों के प्रतिनिधि के तौर पर साक्षी कुमारी सिन्हा, महक कुमारी तथा अभिनय कुमार शामिल हुए। अपने तरफ से संशोधनइन विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने तरफ से संशोधन सुझाए जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। बैठक के मध्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने उपस्थिति और उपयोगी सुझावों से हमारा मार्गदर्शन किया। चर्चा-परिचर्चा, सुझावों, संशोधनों के पश्चात अतिथि प्राध्यापकों ने सुव्यवस्थित और उत्कृष्ट आयोजन के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के अर्थशास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अपना कीमती समय और सुझाव देने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक निधि साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Posted By: Inextlive