चुनाव प्रचार में असंवैधानिक भाषण करने का आरोप


रांची (ब्यूरो) । भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंच कर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की विधानसभा अध्यक्ष जिस प्रकार अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं वह गलत है। उन्होंने कहा कि भाषण में स्पीकर आपत्तिजनक बाते कही हैं जो न्यायपालिका पर हमले की तरह है। भाषा असंवैधानिक है
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन न्यायपालिका के आदेश पर जेल में हैं ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की भाषा असंवैधानिक है। सुधीर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष युवाओं को उकसाने का काम कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष किसी पार्टी विशेष के नहीं होते हैं ऐसे में वे किस तरह किसी प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं। पूर्व में उनके खिलाफ भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई थी पर अबतक कोई करवाई नहीं हुई। प्रतिनिधिमंडल में शिव कुमार शर्मा, मनोज दुबे शामिल थे।

Posted By: Inextlive