उड़ान टैलेंट एग्जाम के लिए 25 तक आवेदन


रांची (ब्यूरो) । बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से वार्षिक &उड़ान 2024&य टैलेंट रिवार्ड एग्जाम के दूसरे चरण की प्रतियोगिता परीक्षा शुरू हो चुकी है। कक्षा आठवीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी &उड़ान&य परीक्षा के लिए 25 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट से पूरी की जा सकेगी। उड़ान एग्जाम के दूसरे चरण की परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम में आयोजित की जा रही है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ऑनलाइन मोड पर 20 से 26 अक्तूबर तक होगी, इसमें विद्यार्थी नि:शुल्क शामिल हो सकेंगे। वहीं 27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 200 रुपये का परीक्षा शुल्क चुकाना होगा। उड़ान 2024 में सफल होने वाले विद्यार्थियों को 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप हासिल करने का मौका मिलेगा। संस्थान की ओर से आयोजित परीक्षा के सफल विद्यार्थियों के बीच 2.5 करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप और उपहार बांटे जायेंगे।


फ्री हो सकेंगे शामिलउड़ान 2024 टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में विद्यार्थियों को अपने च्वाइस के एग्जाम स्लॉट के चयन का मौका मिलेगा। ऑनलाइन परीक्षा में विद्यार्थी नि:शुल्क शामिल हो सकेंगे। विद्यार्थी उड़ान 2024 एग्जाम का फॉर्म संस्था के वेबसाइट के अलावा हिनू और न्यू नगड़ा टोली स्थित बायोम सेंटर से प्राप्त कर सकते है। स्टेट टॉपर को लैपटॉप

बायोम इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की ऑफलाइन परीक्षा का रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जायेगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था की ओर से आकर्षक उपहार दिया जायेगा। स्टेट टॉपर को लैपटॉप, जोन टॉपर को साइकिल, डिस्ट्रिक्ट टॉपर को टैब और स्कूल टॉपर को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया जायेगा।

Posted By: Inextlive