बायोम इंस्टिच्यूट ने रांची में निकाला कैंडल मार्च
रांची (ब्यूरो) । बायोम इंस्टीच्यूट की ओर से कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया। संस्था के निदेशक पंकज सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संस्था के परिसर में शोक व्यक्त किया। घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बायोम के निदेशक पंकज सिंह ने इस अमानवीय कुकृत्य पर सम्मानीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान पर आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।दुस्साहस न करे
उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिले कि कोई भी व्यक्ति ऐसा अमानवीय कृत्य करने का दुस्साहस न करे। कैंडल मार्च के दौरान संस्था द्वारा बेटियों को समुचित सम्मान और संरक्षण देने की अपील की गई। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी समेत अन्य मौजूद थे।