पहले सीनियर लीग मैच में जतिन बेदी की धुंआधार बल्लेबाजी


रांची (ब्यूरो) । बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित वुडक्राफ्ट बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-7 का कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में शाम सात बजे रंगारंग आगाज हुआ। टूर्नामेंट का हिस्सा रहे समाज के समीर मल्होत्रा की स्मृति में दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज के मुखी राधेश्याम किंगर एवं द्वारकादास मुंजाल द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया गया और टूर्नामेंट की सभी जूनियर टीम के कप्तानों ने रंग बिरंगी रोशनी के बीच संयुक्त रूप से हवा में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर लीग का रंगारंग आगाज किया। संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर ने लीग में शामिल सभी खिलाडय़िों को शुभकामनाएं दीं और लीग के सभी स्पॉन्सर्स का शुक्रिया अदा किया।पांच विकेट पर 74 रन बनाए
सचिव अश्विनी सुखीजा ने सभी खिलाडिय़ों से पूरे जोश के साथ खेल का आनंद लेने का आह्वान किया और खेल भावना को आत्मसात करने की अपील की। सभी अतिथिओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर लिखी पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की गई। दूधिया रोशनी में लीग की शुरुआत जूनियर लीग के गेम चेंजर्स एवं भोले ब्लास्टर्स के बीच मुकाबले से रात 9 बजे हुई.गेम चेंजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए.जवाब में भोले ब्लास्टर्स की टीम 39 रन ही बना सकी और 35 रनों से मैच गंवा दिया.निहाल खत्री को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।बाबा ब्लास्टर्स को हरायाअगले मुकाबले में जूनियर लीग में पावर हिटर्स की टीम ने बाबा ब्लास्टर्स को हराया जिसमें रिशान काठपाल मैन ऑफ़ द मैच बने तथा साइलेंट किलर्स एवं रूल ब्रेकर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रूल ब्रेकर्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में साइलेंट किलर्स को दस विकटों से मात दी.उस्तत मिढा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सीनियर लीग में एकमात्र मुकाबला विवेकानंद आर्मी एवं बिग शॉट के बीच खेला गया, जिसमें बिग शॉट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 80 रन बनाए और गौरव अरोड़ा की घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को 27 रनों पर समेट कर 53 रनों से जीत हासिल की और एक बोनस अंक भी प्राप्त किया.जतिन बेदी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Posted By: Inextlive