हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में मना बाबा का जन्मोत्सव.


रांची (ब्यूरो): श्याम तेरे मंदिर का बड़ा सुंदर नजारा है। खाटूधाम के परंपरा के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी को हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीश्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर संपूर्ण दिवस खुला था। सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए लग गई। सुबह 5.30 बजे की मंगल आरती के साथ ही भक्तों ने अपने आराध्य देव के आगे हाजिरी लगाकर अपनी मनोकामना अर्जित की। श्रृंगार दर्शन के बाद श्रृंगार आरती में भक्तों का भाव देखते ही बन रहा था। दिन के 12.15 बजे शंख आरती के बाद भी बाबा के पट खुले हुए थे। दोपहर 2.15 बजे विश्राम एवं श्रृंगार के लिए कुछ देर के लिए बाबा का पर्दा लगाया गया।आकर्षक सजावट
संपूर्ण मंदिर को सुगंधित फूल से एवं विद्युत साज से सजाया गया । बाबा के मंड के बाहर डेरी मिल्क चॉकलेट का अद्भुत श्रंगार देखते ही बन रहा था। पूरा मंदिर परिसर विद्युत की सजा से जगमग कर रहा था। कोलकाता एवं बेंगलुरु से विशेष इंपोर्टेड फूलों से बाबा का अनुपम दिव्य श्रृंगार किया गया। आज बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा श्याम को मेवा माला के रूप में काजू माला बादाम माला काजूबादाम मिक्स माला पिंक गुलाब पीला गुलाब पर्पल ऑर्किड ब्लू ऑर्किड रजनीगंधा मोती माला लाल गेंदा पीला गेंदा रजनी लहरिया गेंदा लहरिया की मोटी मोटी मालाओं से बाबा का अद्भुत श्रंगार किया गया। संध्या 6 बजे मंडल के सदस्य साकेत ढानढनिया नेहा ढानढनिया तुलसी विवाह की पूजन कार्य संपन्न करवाया।सारी रात कार्यक्रमश्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि श्री श्याम जयंती महोत्सव का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे से प्रारंभ होकर सारी रात चला। बाबा श्याम की अखंड ज्योत तारा देवी राजेश प्रकाश कटारुका प्रज्वलित किया। इसके बाद विभिन्न तरह के फलों का प्रसाद मगहीपान एवं मेवा का भोग लगाकर बाबा श्याम को अपनी मनोकामना लगाई। इस अवसर पर रणधीर सुप्रिया शिवाय, शिवांश जायसवाल, बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया। विशेष श्रृंगार सेवा तारा देवी राजेश प्रकाश कटारुका ने निवेदित किया।

Posted By: Inextlive