ब्रदर्स एकेडमी रांची के आयुष बने नीट टॉपर
रांची (ब्यूरो) । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रदर्स एकेडमी के छात्रों ने नीट 2024 परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स में आयुष (स्कोर 701/720), तनिष्क राज (स्कोर 660/720), हर्षवर्द्धन (स्कोर 658/720), जान्या (स्कोर 654/720) एवम अन्य का नाम शामिल है। नीट 2024 में ब्रदर्स एकेडमी के छात्रों ने शानदार उपलब्धि हासिल की। नीट 2024 में संस्थान के छात्रों की सफलता 94 प्रतिशत रही। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के सारगर्भित मार्गदर्शन, अपने माता पिता के अनुशासन और समस्त परिवार जनों के आशीर्वाद व सहयोग को दिया। आयुष का मानना है कि एक औसत छात्र भी अपने दृढ़ संकल्प, आत्मबल, धैर्य और सघन परिश्रम के बल पर अपना एमबीबीएस करने का सपना साकार कर सकता है। मिसाल कायम की
संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेन्दु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है.कई छात्रों ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी सफलता की गाथा लिख कर एक मिसाल कायम की है। सफलता परीक्षा के दिन नहीं बल्कि तैयारी के दौरान गढ़ी जाती है। निदेशकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए आगे की जीवन-यात्रा की सफलता के लिये उन्हें शुभकामनाएं दीं। सफल छात्रों के अभिभावकों ने भी इनकी सफलता का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम और ब्रदर्स एकेडमी के शिक्षकों को देते हुए कहा कि संस्थान के अनुशासित शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण से बच्चों की क्षमता में बहुत इज़ाफ़ा हुआ।