आरयू के रेडियो खांची पहुंचे निर्वाचन आयोग ज्वाइंट सेक्रेटरी


रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफ एम के शो रूबरू में निर्वाचन आयोग, झारखंड के ज्वाइंट सेक्रेटरी सह ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफीसर सुबोध कुमार और ट्रेनिंग असिस्टेंट कलेक्टर, रांची आदित्य पांडे का साक्षात्कार आरजे वैभवी ने लिया। साक्षात्कार का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 18 और 19 अक्टूबर को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे आर्ट 81 महोत्सव विषय के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करना था। सुबोध कुमार ने बताया की इस आर्ट 81 महोत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य आर्ट के जरिए युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना इस महोत्सव में लाइव पेंटिंग, स्टेज डांस, नुक्कड़ नाटक, भाषण, कविता पाठ, क्विज कॉंपटीशन जैसे कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही रांची शहर के नामचीन फूड स्टॉल भी यहां अपना स्टॉल लगाएंगे और सबसे खास बात इस महोत्सव में 81 फीट का कैनवास लगाया जाएगा जिस पर आप चुनाव से जुड़ी अपने भावनाओं को वहाँ आ कर उकेर सकते हैं।सारी जानकारी दी
आईएएस आदित्य पांडे ने बताया कि इस दौरान वहां आ रहे फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी साथ ही इस दो दिवसीय महोत्सव में आईएएस आदित्य पांडे करियर से जुड़ी अहम बातें भी बताएंगे जहां आप अपने सवाल पूछ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान रेडियो खांची के डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ) बीपी सिन्हा, प्रोडक्शन हेड प्रदीप कुमार मिश्रा, सानू प्रतीक टोपनो, रंजन वर्णवाल के साथ रेडियो खांची की पूरी टीम मौजूद रही।

Posted By: Inextlive