आदित्य विक्रम जयसवाल ने पूजा पंडाल का किया उद्घााटन


रांची (ब्यूरो) । कांग्रेस नेता व समाजसेवी आदित्य विक्रम जयसवाल ने बसंत पंचमी के मौक़े पर गोप क्लब सरस्वती पूजा समिति, बजरा एवं उपकार क्लब सरस्वती पूजा समिति, चुटिया में सरस्वती माता के पूजा पंडाल में पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जयसवाल ने उपकार क्लब सरस्वती पूजा समिति चुटिया द्वारा पंडाल में प्रतिष्ठापित झूले पर बैठे माता सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रारूप को झूला झुलाया। इस अवसर पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि बसंत पंचमी के मौक़े पर मां सरस्वती की पूजा आराधना विधिवत करने से सबों को विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है।अनुभव के तौर पर


सीखी हुई चीजों को आदित्य विक्रम ने कहा वेदों के मुताबिक हर इंसान में सोचने, समझने, बोलने, सीखने और सीखी हुई चीजों को अनुभव के तौर पर याद रखने की जो ताकत होती है, उनकी अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की होती हैं। मौक़े पर मूंजी सिंह,कृष्णा सहाय,अनिल सिंह,विकी गोप,प्रिंस गोप,रोहित गोप,कृश गोप,अनिकेत गोप,अंकित गोप,विवेक धान,संदीप गोप,कन्हैया गोप,आदित्य गोप समेत अन्य मौजूद थे।प्रखंड अध्यक्ष ने किया सहयोग

युवा कांग्रेस के तमाड़ विधानसभा अध्यक्ष नीतीश पांडे के निर्देशानुसार बुंडू प्रखंड अध्यक्ष संदीप लोहरा और महासचिव राजेश सिंह मुंडा ने एलदहातु के पापदया टोली निवासी धनेश्वर मुण्डा के श्राद्धकर्म में उनके परीजनों को खाद्य सामग्री का सहयोग किया। बताते चलें की कुछ दिनों पूर्व धनेश्वर मुण्डा का निधन हो गया था। मृतक के माता प्रमीला देवी और परीजनों के द्वारा युवा कांग्रेस कमेटी और संदीप लोहरा को धन्यवाद दिया गया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने मृतक के माता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive