घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों का प्रदर्शन जारी
रांची (ब्यूरो)। झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 14वें दिन भी राजभवन के समीप जारी रहा। राच्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत महिला प्राध्यापकों के नेतृत्व में सैकड़ों प्राध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर जा कर मिला और बुके देकर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप सब चिंता न करें, सरकार शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेगी। अनुबंधित प्राध्यापकों ने कहा कि जब तक सीएम वार्ता के लिए समय देकर हमारी मांगों व समस्याओं को नहीं सुनेंगे, तब तक यह ध्यानाकर्षण के लिए अनिश्चित कालीन प्रदर्शन जारी रहेगा।इनकी रही मौजूदगी
प्रदर्शन में राच्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए सैकड़ों घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों में डॉ अंजना सिंह, डॉ बीएन साहू, डॉ एसके झा, डॉ नरेंद्र दास, डॉ दीपक कुमार, बिंदेश्वर साहू, डॉ अशोक कुमार महतो, डॉ राम कुमार, डॉ स्मिता गुप्ता, डॉ निवेदिता मुनमुन, डॉ अजय नाथ सहदेव, श्री बी पन्ना, डॉ सुमंत कुमार, डॉ नीलम कुमारी, अन्नपूर्णा झा, सुनीता टोप्पो, सुनीता उरांव, डॉ टी शाही, डॉ च्योति चौधरी, कुमारी कंचन बर्नवाल, डॉ संगीता पी सांगा, डॉ लक्ष्मी पिंगुआ, डॉ अल्पना मेहता, सुषमा कुजूर, डॉ रेखा कुमारी, डॉ अंजुलता कुमारी आदि शामिल थे।