श्री श्याम मंदिर रांची का अष्टम स्थापना दिवस 19 को
रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर का अष्टम स्थापना दिवस समारोह वैशाख माह की मोहिनी एकादशी 19 मई 2024 को धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ होंगे। खाटूनरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का भव्य मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहनाया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी अपनी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सरावगी के साथ पूजन करके खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे। तैयारी जोर शोर से
नारसरिया ने बताया की विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, पंचमेवा, रबड़ी, दूध, नारियल और मगही पान भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया जाएगा। कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मधुर भजनों का गायन करेंगे। वे कोलकाता से रविवार को रांची पहुंचेंगे.भजनों का शुरुआत श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, साकेत ढानढनिया, सलज अग्रवाल आदि करेंगे। विभिन्न कार्यों के लिए मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उपमंत्री अनिल नारनौली, पंडित रत्नाकर शर्मा, पंडित अनूप दाधीच, रोशन खेमका, किशन शर्मा, अभिषेक सरावगी, संजय सर्राफ, निखिल नारनौली, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमानी, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान को दायित्व दिया गया है। स्थापना दिवस की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। ज्ञातव्य है कि हरमू रोड की श्री श्याम मंदिर की स्थापना का उद्घाटन वैशाख मास की मोहिनी एकादशी संवत 2074 को खाटू के श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष महंत मोहनदास जी महाराज के पावन सानिध्य में गोवर्धन पीठ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज के घर कमल द्वारा हुआ था।