संस्था का उददेश्य भूखे को भोजन कराना


रांची (ब्यूरो) । रविवार को सर्जना चौक के समीप निरवाना रेस्टोरेंट के पास अशोक वारियर के तत्वावधान में चूड़ा दही और तिलकुट का वितरण किया गया। संस्था का उद्देश्य गरीबों और मानवता की सेवा करना है। संस्था के अध्यक्ष गौतम शाही ने बताया की पूरे वर्ष में लगभग 12 कार्यक्रम संस्था अपने सदस्यों की मदद से करेंगे। उन्होंने कहा कि जितना हो सके भूखे को भोजन कराना है। साथ ही गरीब लड़कियों की शादी मुफ्त में करने की योजना भी है। सचिव सिद्धार्थ जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि अशोका वारियर हर त्यौहार पर गरीबों के बीच जाकर उनके साथ उनके खास बनकर उनके दुख सुख में शामिल होंगे।1200 लोगों में बांटा
संस्था के कोषाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा इस अवसर पर हमारे लक्ष्य 700 लोगों को दही का वितरण करना था, लेकिन भीड़ देखते हुए हमने तत्काल 1200 लोगों के लिए सामग्री की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन विक्रम माहवारी एवं रॉबिन गुप्ता थे। इस अवसर पर दीपक सिन्हा, मुकेश झा, अजीत साहू, संजीव कुमार, मंजूषा जायसवाल, आलोक गुप्ता, विकास राज, राज रुद्रा, राजीव रंजन, प्रत्यक्ष साह,ू विद्यासागर मेहता, अमित साहू, मनीष कुमार आदि मौजूद थे

Posted By: Inextlive