कैंप से 30 जरूरतमंद लोग हुए लाभान्वित


रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा रांची के संयुक्त तत्वावधान में एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग द्वारा आयोजित फ्री कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया इस शिविर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अध्यक्ष ललित केडिया, सचिव नेमीं अग्रवाल, सदस्य रतन अग्रवाल एवं रितेश पटवारी उपस्थित थे। उनकी देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। खाने की व्यवस्था
फ्री कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के द्वारा 30 जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए। जिसमें 5 लोगों को बैसाखी, 2 को स्टिक, 13 को सुनने की मशीन, 5 कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) प्रत्यारोपण किया गया। आए हुए सभी दिव्यांगों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में समर्पण शाखा के संस्थापक अध्यक्ष सुमित लाट, अध्यक्ष स्वेता भाला,पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, फाउंडर मेंबर कोमल पोद्दार, उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, स्वास्थ्य प्रभारी आशा सर्राफ, स्मिता अग्रवाल, सुभा अग्रवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम में सहयोग के लिए समर्पण शाखा की अध्यक्ष स्वेता भाला ने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का आभार प्रकट किया।

Posted By: Inextlive