पांच मई को 554 सेंटर्स पर होगा एग्जाम


रांची (ब्यूरो) । एनटीए ने नीट यूजी 2024 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च रात 11.50 बजे तक है। आवेदन के लिए जेनरल अभ्यर्थी को 1700 रुपए, ओबीसी को 1600 रुपए, एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थी को 1000 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। यूजी नीट 2024 की परीक्षा 5 मई को पेपर-पेन मोड पर होगी। परीक्षा देशभर के 554 केंद्र पर होगी। टाई ब्रेकिंग के नये रूल्स एनटीए ने इस बार टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए है। जिसमें विषयों में अंक अथवा परसेंटाइल की स्थितियों में कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से मेरिट अथवा रैंक का निर्धारण होगा। एनटीए ने नीट यूजी के संबंध में टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए हैं। इसके तहत दो अथवा इससे अधिक अभ्यर्थियों के एक समान अंक अथवा परसेंटाइल होने की स्थिति में मेरिट के आधार पर रैंक दिया जाएगा। ये होंगे एलीजिबल
एग्जाम में जिस विद्यार्थी के बायोलॉजी में बॉटनी और जूलॉजी में उच्च अंक अथवा परसेंटाइल होगा, जिस विद्यार्थी के केमेस्ट्री में उच्च अंक अथवा परसेंटाइल होंगे, जिस विद्यार्थी के फिजिक्स में उच्च अंक अथवा परसेंटाइल होंगे, जिस विद्यार्थी के तीनों स्थितियां एक समान हुई तो फिर मेरिट अथवा रैंक का निर्धारण कंप्यूटर अथवा आईटी के माध्यम से लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। नीट यूजी में पहले यह नियम था कि जिस विद्यार्थी की उम्र अधिक होती थी। उसकी मेरिट उपर रहती थी। अब बदलाव किया गया है।

Posted By: Inextlive