दोनों को यह सफलता पहले ही प्रयास में हुई हासिल


रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला यूनिवर्सिटी की छात्रा अनुश्री हेंब्रम और कामिनी कुमारी को यूजीसी-नेट परीक्षा में क्वालीफाई करने में सफलता मिली है। इस आशय की जानकारी विवि के यौगिक साइंस और नेचुरोपैथी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने दी। विभाग के 2022-24 बैच की दोनों छात्राओं को यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल हुई है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकगणों को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो। गोपाल पाठक, प्रभारी कुलपति एसबी डांडीन और डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।यूको बैंक का बढ़ा बिजनेस
भारत सरकार की अग्रणी बैंक, यूको बैंक, ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही की कारोबारी परिणाम घोषित किए। कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.56 प्रतिशत बढक़र 4,73,704 करोड़ रुपये हो गया है। जहां कुल जमा वृद्धि दर्ज करते हुए 2,75,777 करोड़ रुपये हो गया। वहीं सकल अग्रिम वार्षिक आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 1,97,927 करोड़ रुपए हो गया। खुदरा ऋण, कृषि ऋण तथा एमएसएमई अग्रिम संविभाग वर्ष-दर-वर्ष 20.16 प्रतिशत बढक़र 1,08,200 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें खुदरा ऋण में 29.36 प्रतिशत, कृषि ऋण में 17.41 प्रतिशत तथा एमएसएमई अग्रिम में 11.32त्न की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। शुद्ध लाभ 603 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए 402 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 45.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 1432 करोड़ रुपए हो गया। सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सालाना 96 बीपीएस कम होकर 3.18 प्रतिशत हो गया, जबकि निवल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) साल-दर-साल 38 बीपीएस घटकर 0.73 प्रतिशत हो गया। बैंक का ऋण-जमा अनुपात 71.77 प्रतिशत हो गया। बैंक अपने कारोबारी क्षेत्र में भौगौलिक रूप से विस्तार कर रहा है।

Posted By: Inextlive