स्टूडेंट्स के टैलेंट को कार्व करें स्कूल


रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-नयासराय पथ स्थित पुनदाग में डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में 20वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं क्रिकेट अकादसी का उद्घाटन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमार मनीष अरविंद मुख्य वन संरक्षक, रांची ने शिक्षा एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों में डीएवी आलोक के प्रयासों की सराहना की तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सम्मानित अतिथि डॉक्टर राम सिंह, प्राचार्य डीपीएस स्कूल रांची ने भी इस सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ही बच्चों की भविष्य का नींव पड़ती है। विद्यालयों का कर्तव्य है कि वे बच्चों की प्रतिभा को तराश कर दें।एक्टिवीटी की सराहना
इसके पूर्व विद्यालय के छात्रों के द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ आलोक कुमार ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय परिवार के क्रियाकलापों की सराहना की तथा छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक के परस्पर संबंधों में निरंतर विचार विनिमय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक आदि उपलब्धियां की चर्चा की। उन्होंने विद्यालय के बेहतर शिक्षा माहौल अनुशासन एवं शिक्षण सहगामी क्रियाकलापों के प्रति अपनी आस्था जताई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत हुए।

Posted By: Inextlive