बिशप स्कूल रांची में एनुअल प्राइज डिस्ट्रब्यूशन
रांची (ब्यूरो) । बिशप स्कूल बहू बाजार के द्वारा स्कूल सभागार में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2023 से 24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जोलजस कुजुर और एस डेविड उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं में अ'छे प्रतिशत लाने वाले.तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से सत्र 2023 से 24 में बोर्ड परीक्षा में अधिक प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका अभिलाषा एवं रोजलिन दास के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिशप स्कूल के प्राचार्य आईए जैकब, बिशप वेस्टकोट बॉय स्कूल नामकुम के प्राचार्य जेजे एडविन, बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल नामकुम एन जैकब, बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल डोरंडा के प्राचार्य जे एडविन आदि उपस्थित थे।युवा कौशल दिवस पर बांटा किट
विश्व युवा कौशल दिवस पर मंगलवार को बोकारो स्थित दीक्षा - डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल हार्नेसिंग केंद्रों पर अपने प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिकल टूल किट वितरित किया गया। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन के उदार सहयोग से, डीबीएफ ने इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट कोर्स के अपने स्व-रोजगार वाले प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए 25 इलेक्ट्रिकल टूल किट प्रदान किए। टूल किट का वितरण सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक बीएसएल व सदस्य दीक्षा समिति और प्रिय रंजन, यूनिट हेड जेसीडब्ल्यू, सीईओ अशोक कुमार गुप्ता-कंपनी द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में व आगंतुकों की उपस्थिति में किया गया और कहा कि ये टूलकिट स्वरोजगार और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करेंगी।