सेंट गेब्रियल व मोनिका स्कूल रांची में एनुअल डे
रांची (ब्यूरो) । सेंट गेब्रियल और मोनिका स्कूल एदलहातू मोराबादी में गुरुवार को 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय हुए ब'चों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं माता-पिता को भी अंगवस्त्र और बैच के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पत्रकार और डायरेक्टर द्रौपदी फाउंडेशन सुषमा शंकर थी। उनका और सभी अभिभावकों का स्वागत आदिवासी नृत्य के द्वारा एवं तिलक लगाकर किया गया। मिस मुस्कान केरकेट्टा के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सम्मान के लिए सराहा
प्राचार्या को बुधवार को मिले ग्यारहवीं छोटा नागपुर राष्ट्रीय महोत्सव में कांति कृष्ण सम्मान के लिए भी सराहा गया। मुख्य अतिथि ने कहा यह विद्यालय जिस प्रकार संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से भरा पड़ा है और ब'चों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखता है, अभिभावकों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आकर इस विद्यालय को और भी 'यादा सहयोग करना चाहिए। 15 वर्षों का सफर
स्कूल की फाउंडर डायरेक्टर सह प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि मेरे माता-पिता का नाम समाज को बताना, अ'छी शिक्षा के लिए पिताजी प्रेरित करते थे। वे औरों को भी देना और निचले स्तर से लेकर उ'चतर स्तर के ब'चों के लिए संस्कार युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करना मेरा मुख्य उद्देश्य था। 15 वर्षों का सफर माता-पिता, ईश्वर, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से बहुत ही बेहतरीन रहा। ब'चे उत्कृष्ट रिजल्ट लाकर स्कूल का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उप प्राचार्य साइमन सारकी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शिक्षिका मनोरमा सिंह को बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया।