मधुकम रांची छठ पूजा समिति के अध्यक्ष बने अनिल
रांची (ब्यूरो) । न्यू लायंस क्लब न्यू मधुकम छठ पूजा समिति के तत्वावधान में अगामी छठ महापर्व की तैयारी को महत्वपूर्ण पहली आम बैठक अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई। सूर्य उपासना एवम् लोकआस्था का छठ महापर्व पिछले 40 वर्षों से न्यू लायंस क्लब के तत्वावधान में धूमधाम के साथ क्लब मानाता रहा है। बैठक में 41वां वर्ष भी छठ महापर्व मधुकम तालाब में धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। संस्था लगातार 1984 से छठ पूजा एवं व्रत धरियों की सेवा करती रही है। बैठक में क्षेत्र की जनता ने एवं क्लब के पूर्व सदस्यों ने 41वां वर्ष भी सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार गुप्ता को चुना और उनको सेवा देने का जिम्मेवारी सौपी। आय व्यय का ब्योरा सौंपा
अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने नई टीम की और इस वर्ष होने वाले क्रियाकलापों की घोषणा की और पिछले वर्ष इस क्षेत्र के आमलोगों के द्वारा जो सहयोग मिला उसे प्रस्तुत किया। मौके पर उन्होंने कहा इस वर्ष भी लाखों की खर्च के साथ कुम्हार टोली चुन्ना भ_ा से मधुकम तालाब के चारों तरफ लगभग 2 किलोमीटर विद्युत सज्जा की जाएगी।कमेटी के सदस्य
संरक्षक - सुनील गुप्ता (पूर्व पार्षद), आशा देवी (पूर्व पार्षद), संस्थापक अध्यक्ष- अनिल कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष -दीपक चौधरी, संजय साव,संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष- विनोद राजन, राहुल गुप्ता,सतेंदर वर्मा,विक्रान्त विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी- शिव किशोर शर्मा एवं ऋषभ गुप्ता, सचिव- ओम प्रकाश शर्मा, राकेश जायसवाल, राजू साव, गुड्डू श्रीवास्तव,विनोद साव, मनीष सिंह,सुरेश गोप, मंत्री- दिगम्बर निषाद, दिलीप वर्णवाल,समीर शर्मा,सोनू श्रीवास्तव,धनंजय साव,राहुल साव,श्रीकांत, गोलू साव,अजय यादव, संगठन मंत्री- बबलू साव, विक्की मिश्रा,मंटू शर्मा,गौरव वर्मा,सुरेश साव,नीरज चौधरी,विजय कुश गुप्ता,भूपेंदर तिवारी,श्रीकांत सिंह,राजू राय, मधुकर सिंह,सूरज साव, प्रचार मंत्री- रवि तिवारी, सूरज साव,रॉनित कुमार,शेखर जायसवाल,दीपक लहरी,मोनू कुमार,गणेश सोनी, प्रियांशू शर्मा, सतीश जायसवाल,जितेंदर कुमार, कोषाध्यक्ष- धनंनजय सोनी, सुनील कुश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।