अमित शर्मा बने लायंस क्लब रांची ग्लोबल के अध्यक्ष
रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के इंस्टॉलेशन में अमित शर्मा अध्यक्ष बने। इंस्टॉलेशन कार्यक्रम रांची के एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ.समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322 के जिलापाल सीमा वाजपेयी ने संबोधित करते हुए कहा की इस क्लब का शुभारंभ हुए दो महीना हुआ है। क्लब अपनी एक अलग पहचान सेवा कार्यों के लिए बनाया है। उन्होंने क्लब के सदस्यों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि आप सभी अच्छे कार्य करते जाएं मैं हमेशा आप सभी के साथ हूं.इंस्टॉलिंग ऑफिसर राजीव लोचन लायन सत्र 2024- 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और डायरेक्टर को शपथ दिलाई.जिसमें क्लब के सचिव के रूप में मनोज मिश्रा,उपाध्यक्ष सोनल अग्रवाल,खुश्बू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,लीडरशिप चेयरपर्सन मोनिका गोयनका, पीआरओ अल्तमश आलम, सदस्य चेयरपर्सन कुणाल जालान, सर्विस चेयरपर्सन पीयूष कुमार,एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर अभिषेक सिन्हा, क्लब डायरेक्टर अरूप नंदी, देवानंदन उरांव,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में शैलेश अग्रवाल का मनोनयन किया गया।
काम करने का भरोसा
क्लब के नये अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण करने पर अमित शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर कार्य करने का भरोसा दिलाया और आगामी कार्यकाल के लिए अपने विचार रखे। क्लब का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गर्व की बात है.अपने इस कार्यकाल के दौरान क्लब को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा। क्लब के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करूं गा.कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सैलेश अग्रवाल ने कहा की मेरे कम अवधि के कार्यकाल मे क्लब के सदस्यों का भरपूर सहयोग हमें मिला जिसकी वजह से मैं अपने कार्यकाल को पूर्णरूपेण सफल कर पाया। ये रहे मौजूदमंच संचालन खुश्बू अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव मनोज मिश्रा ने किया। इंस्टालेशन कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीमा बाजपेयी, पूर्व जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार,पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव लोचन, इमिडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमल जैन, फर्स्ट वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय कुमार, शुभ्रा मजूमदार, कैबिनेट सेक्रेटरी शुभम बाजपेयी, रीजन चेयरपर्सन प्रेम शंकर मिश्रा, जोन चेयरपर्सन रतन अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव,अनीता सुजीत कुमार, डायरेक्टर अरूप नंदी,देवानंद उरांव,तनुश्री पत्रा,प्रीति कुमारी,तलविंदर कौर,सोनल प्रिया,पलक अग्रवाल,राजविंदर सिंह,आशीष नेमानी,गणेश प्रसाद सिंह,अरुण सिंह झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा,महासचिव परेश गट्टानी,रोहित अग्रवाल,राम बाँगर साहित्य पवन व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।