न्यू युवा कर्मा पूजा समिति की बैठक


रांची (ब्यूरो) । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू युवा कर्मा पूजा समिति,मधुकम रूगड़ीगढ़ा,रांची की ओर से मधुकम में कर्मा पूजा महोत्सव पूजा अर्चना एवं नृत्य गान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी सफलता के लिए कमिटी बनाई गई है जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष आकाश वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुमित कुमार एवं मीडिया प्रवक्ता शिव किशोर शर्मा बनाए गए हैं। इस कर्मा पूजा महोत्सव का शुभारंभ मुख्यरूप अथिति के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं समाज सेवी आदित्य विक्रम जायसवाल करेंगे। रात्रि मे कर्मा पूजा के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।साउंडट्रैक डमरू रिलीज
डमरू में भक्ति और शक्ति के संगम का अनुभव लेने के लिए तैयार हो जाईये। विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राईम थ्रिलर, सेक्टर 36 का यह लेटेस्ट ट्रैक रिलीज हो गया है। अपनी जबरदस्त ऊर्जा और शक्तिशाली धुन के साथ यह ट्रैक श्रोताओं के हृदय को झकझोर देगा और उनमें भक्ति के साथ ऊर्जा का संचार हो जाएगा। जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर से स्ट्रीम होगी। हर लय में भावनाओं को पिरोने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर, मोहित चौहान ने &&डमरू&य&य में अतुलनीय तीव्रता का संचार किया है। इसके बोल अनुपम अमोद ने लिखे हैं। गीतकार-कंपोजर, धुनकी ने इसकी गति बनाए रखते हुए भक्ति की शैली में आधुनिक तत्वों को पिरोया है। यह गीत नव ऊर्जा के साथ गूंजता है और रग-रग में संगीत की तीव्रता का संचार कर देता है। डमरू ने फिल्म के सबसे जबरदस्त क्षणों में जान फूंक दी है और इसकी रोमांचक कहानी को और ज्यादा गहरा बना दिया है। इसके मुख्य किरदार विक्रांत मैसी ने कहा, &&डमरू में सेक्टर 36 का पूरा सार उतर आया है। यह फिल्म के हाई-ऑक्टेन और प्रचंड वातावरण को प्रतिबिंबित करता है। मैं जब भी यह ट्रैक सुनता हूं, मुझमें ऊर्जा का संचार हो जाता है और मेरा मानना है कि दर्शकों को भी यह सुनकर उतना ही रोमांच महसूस होगा.&य&यइस ट्रैक को अपनी आवाज देने वाले, मोहित चौहान ने कहा, &&डमरू की शक्तिशाली धुन और भगवान शिव की स्तुति ने मुझे भक्ति और ऊर्जा से भर दिया।

Posted By: Inextlive