शॉर्ट नोट्स बनाकर पिछले वर्षों के पेपर करें सॉल्व


रांची (ब्यूरो) । प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के सहयोग से विमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा शुक्रवार को आकांक्षा सिंह (यूपीएससी आईएएस 2023 टॉपर एआईआर 44वीं) के साथ एक अभिनंदन सह इंटरैक्टिव सत्र निर्धारित किया गया। दोपहर 12 बजे मैत्रेयी हॉल, आर्ट्स ब्लॉक में लगभग 650 छात्राओं तथा भूगोल विभाग की शिक्षिकाओं डॉ शशिकांता टोप्पो, डॉ स्मिता लिंडा, डॉ सुरभि साहु की उपस्थिति में प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने आकांक्षा सिंह का पुष्प गुच्छ, झारखंड की पारंपरिक साड़ी, पगड़ी भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपका स्वागत करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने की यात्रा बेहद संघर्षपूर्ण होती है। तैयारी का तरीका


आकांक्षा ने रांची विश्वविद्यालय के महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापिका रहकर सेल्फ स्टडी से कड़ी मेहनत कर पांचवीं बार में सफलता का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आकांक्षा सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यार्र्थियों को संबोधित करते हुए आकांक्षा सिंह ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का तरीका समझाया। उन्होंने रोचक बातें रखीं और समझाया कि सबसे पहले खुद को तैयार करें,

यूपीएससी सिलेबस के बारे में जानें, टाइम टेबल बनाएं, करंट अफेयर्स के लिए अखबार पढ़ें, एनसीईआरटी की किताबें पढ़ें,यूपीएससी प्रीलिम्स प्रिपरेशन टिप्स है कि शॉर्ट नोट्स बनाएं,पिछले वर्षों के पेपर हल करें, मॉक टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करें। यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए कौन सा विषय अनिवार्य है? प्रीलिम्स में अनिवार्य विषय भारतीय राजनीति और शासन, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, आर्थिक और सामाजिक विकास आदि हैं। दोनों पेपर जीएस 1 और जीएस 2 (सीसैट) अनिवार्य पेपर हैं, लेकिन सीसैट क्वालीफाइंग प्रकृति का है जबकि जीएस 1 पेपर मेरिट रैंकिंग के लिए मुख्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि पर्सनालिटी को निखारने के लिए आप सभी को महाविद्यालय में आयोजित एक्स्ट्रा एक्टिविटी और को करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ शालिनी मेहता, डॉ गीता सिंह, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह भी मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive