युवाओं के सहयोग हटिया में लाएंगे बदलाव


रांची (ब्यूरो) । युवाओं के मजबूत साथ और सहयोग से हम हटिया में विकास की नयी गाथा लिखेंगे। इतिहास गवाह है कि युवाओं ने अपने जिद और जज्बे से हमेशा क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। उक्त बातें पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव आज सेक्टर 2 धुर्वा में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कहा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हजारों युवा पहुंचे थे जिन्हें संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हटिया में युवाओं के रोजगार की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र में आईटी पार्क की स्थापना सहित अलग-अलग उद्योगों की स्थापना कराने पर मेरा जोर होगा। नगड़ी और रातु प्रखंड के युवा खिलाडिय़ों के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना कर खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने पर मेरा विशेष फोकस रहेगा.युवा फिट तंदुरुस्त तो रहेंगे ही साथ खेल को अपना कैरियर बनाते हुए आगे बढऩे में भी सहयोग मिलेगा।एजुकेशन पर काम
हटिया,रातु, नगड़ी में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेंगे। नगड़ी में सरकारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुलवाना लक्ष्य है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष लाभ होगा। गांवों में एजुकेशन सिस्टम पर काम करेंगे। सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करेंगे। गांव के बच्चों को भी उनके स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी शिक्षा मिलेगी। स्कूलों में खेल, संगीत के लिए भी शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। छात्रों के लिए लाइब्रेरी की स्थापना कराते हुए उनके लिए विशेष फंड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जिससे वे बाहर जाकर उच्चतर पढ़ाई कर सकें। पैसों के अभाव में गरीब छात्रों को पढाई से वंचित नहीं होने देंगे। लड़कियों के लिए रातु और नगड़ी से कॉलेज के लिए फ्री बस सेवा शुरू करेंगे।

Posted By: Inextlive