समाज के प्रबुद्ध लोगों को किया जाएगा सम्मानित. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आठ दिवसीय समारोह होगा.


जमशेदपुर(ब्यूरो)। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आठ दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आगामी 15 अक्टूबर को धालभूम क्लब ग्राउंड स्थित दामोदर जीवनी मोदी सभागार में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश मेंगोतिया और दिनेश सोंथालिया के अलावा रांची से विनय सरावगी, बसंत मित्तल एवं प्रभाकर अग्रवाल शामिल होंगे। रविवार को अग्रवाल सम्मेलन की महालक्ष्मी मंदिर सभागार में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिये गए। 15 अक्टूबर को बालाजी कंस्ट्रक्शन के सहयोग से अग्रसेन प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है।ये प्रतियोगिताएं होंगी
अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान 8 अक्टूबर को मरीन ड्राइव चिंतामणि हनुमान मंदिर के पास ट्रेजर हंट प्रतियोगिता, 10 अक्टूबर को मानगो राजस्थान भवन में कांच की बॉटल सजाओ प्रतियोगिता और तोल मोल के बोल गेम, 10 अक्टूबर को साकची अग्रसेन भवन में अंताक्षरी प्रतियोगिता, 11 अक्टूबर को गोोलमुरी वेगराजका भवन में पूल पार्टी की माला और टियारा बनाओ प्रतियोगिता, द आर्ट ऑफ स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता और पर्यावरण थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 12 अक्टूबर को जुगसलाई अग्रसेन भवन में बैडमिंटन, सामान्य ज्ञान और प्रवेश द्वार की वंदनवार सजाओ प्रतियोगिता, 13 अक्टूबर को सोनारी राजस्थान भवन में चित्रकला एवं रंग भरो, डांडिया स्टीक सजाओ और रेट्रो थीम प्रतियोगिता, 14 अक्टूबर को साकची धालभूम क्लब ग्राउंड में रंगोली प्रतियोगिता, समाज सेवा की थीम पर मेंहदी लगाओ प्रतियोगिताष स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता और सुपर डांसर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी तरह 15 अक्टूबर को धालभूम क्लब ग्राउंड में शोभा यात्रा - श्रेष्ठ झांकी एवं श्रेष्ठ वेश भूषा, साठ में भी ठाठ और नई बहु का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन होगा।बिलासपुर से बैंड बाजाशोभायात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा के लिए बिलासपुर से बैंड बाजा मंगाया जा रहा है। लिप्पु शर्मा ने जानकारी दी कि शोभा यात्रा में कई संस्थाओं की झांकियां शामिल हो रहीं हैं। शोभायात्रा जेएनएसी कार्यालय के सामने से शुरू होकर धालभूम क्लब ग्राउंड तक जाएगी।दानपत्र की होगी बिक्रीसमारोह को सफल बनाने एवं समाज के हर घर को जोडऩे के लिए पांच सौ रुपए के दानपत्र बनवाए गए हैं। इसमें ड्रॉ के द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी दिये जाएंगे। प्रथम पुरस्कार ई स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीव्ही, तृतीय पुरस्कार मोबाइल फोन, चतुर्थ पुरस्कार एक ग्राम सोना एवं सांत्वना पुरस्कारके तौर पर 25 चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।अग्रसेन मेला लगेगा


आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को धालभूम क्लब ग्राउंड में अग्रसेन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहां भगवान, गणेश, सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी, राणी सती दादी, जीण माता, अग्रसेन जी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा। कई तरह के फन, फूड, चूरन इत्यादि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। साथ ही सेल्फी काउंटर बनाया जा रहा है।विभूतियों का होगा सम्मान

समारोह के दौरान 14 अक्टूबर को समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। साहित्य के क्षेत्र में नवीन अग्रवाल को भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार पुरस्कार, जनसेवा के क्षेत्र में सुशीला खीरवाल को पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला पुरस्कार, युवा लीडरशिप के क्षेत्र में अरुण गुप्ता को डॉ राम मनोहर लोहिया पुरस्कार, उत्कृष्ट सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में राजस्थान सेवासदन हॉस्पीटल के अध्यक्ष दिलीप गोयल, प्रोफेशनल सेवा (कॉरपोरेट) के क्षेत्र में राहुल बागडिया को पद्मभूषण डॉ। लक्ष्मी मल्ल सिंघवी पुरस्कार, स्टार्टअप के क्षेत्र में रिया अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल को सचिन - बिन्नी बंसल पुरस्कार और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ। आरके अग्रवाल को पद्मभूषण सत्यनारायण गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं 15 अक्टूबर को वैसे अग्रवालों को सम्मानित किया जाएगा जो विभिन्न संस्थाओं में दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इनमें रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, इनर व्हील क्लब जेस्ट की अध्यक्ष प्रीति गोयल, इनर व्हील क्लब वेस्ट की अध्यक्ष बबीता केडिया, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम की निशा चौधरी, जमशेदपुर लेडीज सर्कल इंडिया की सचिव निशा अग्रवाल, जेसीआई पहचान की अध्यक्ष नेहा काबरा, रोटरी मिडटाउन की सह सचिव डॉ एकता अग्रवाल, लायंस फेमिना की अध्यक्ष सुचित्रा रूंगटा, रोटरी फेमिना की निदेशक नेहा अग्रवाल, क्वायन कलेक्टर्स क्लब के कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष मूनका, कोषाध्यक्ष बिमल जालान एवं लायंस इंटरनेशनल के जोन चेयरपर्सन शिव शंकर गाडिया सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मारवाड़ी समाज की संस्थाओं और मंदिरों में कार्यरत प्रबंधन कर्मचारियों एवं पुजारियों को भी सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।पुस्तिका का प्रकाशन 6 को
अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताओं के विवरण वाली पुस्तिका का प्रशान भी 6 अक्टूबर को करने की तैयारी है। पुस्तक का संपादन कमल किशोर अग्रवाल कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल, कमल किशोर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, साकची शाखा के अध्यक्ष सुरेश कांवटिया, जुगसलाई शाखा अध्यक्ष दिलीप कांवटिया, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महासचिव महेश भाऊका, नवनीत चौधरी, चैंबर के सचिव सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा, उमेश खीरवाल, दीपक चेतानी, बलराम अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अजय भालोटिया, मंटू अग्रवाल, सन्नी संघी, ऋषभ चेतानी, हर्ष हेमंत अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल, गौरव मुरारका, संजय शर्मा, सुमित मूनका, कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रियंक गुप्ता, महावीर अग्रवाल, कौशिक मोदी, गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामूका, मयूर संघी, निर्मल पटवारी, सुशील अग्रवाल, दीपक बिदासरिया, प्रशांत अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, के अलावा रानी अग्रवाल, संगीता मित्तल, अंजू चेतानी, अंकिता लोधा, ममता अग्रवाल, रजनी बंसल, वर्षा चौधरी, खुशबू कांवटिया, अनुराधा केडिया, सरस्वती अग्रवाल, निभा मोदी, मनीषा मुरारका, नेहा चौधरी, निशा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सपना भाऊका, शालिनी अग्रवाल, भायली महिला मंडल की सचिव मंजू अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive