आदित्य ने रांची के विभिन्न इलाकों में सुनी समस्याएं
रांची (ब्यूरो) । रविवार को आदित्य विक्रम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल वार्ड -29 के पहाड़ी टोला, अभिमन्यु चौक के समीप आयोजित कार्यक्रम में आमलोगों से मिले एवं उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरना स्थल के सामने ज्यूडको द्वारा खोदे गये रोड के वजह से गड्ढे हो गए हैं जिसके वजह से आने जाने में रात में काफ़ी परेशानी होती है। साथ ही पानी का मोटर चालू नहीं है। बिजली पोल की कमी है। कहीं भी नाली के ऊपर गलियों में स्लैब नहीं लगा है, नालियां निरंतर सफ़ाई न होने एवं कई जगहों पर नाली नहीं होने से बारिश के समय पानी घर में चला जाता है एवं अन्य कई तरह की समस्याएं हैं। मौके पर एक विकलांग परिवार ने आकर अपनी फ़रियाद की। मौके पर आदित्य ने उन्हें लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा मिल रहे लाभ से जोडऩे की बात कही।डायरेक्टर को फ़ोन कर
समस्याओं को सुनने के पश्चात् आदित्य विक्रम जायसवाल ने मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए रातु रोड जेईई को कॉल लगाया एवं सरकार द्वारा बोरिंग कर लगाए हुए मोटर को बिजली से जोडऩे की बात कही। इसके पश्चात् उन्होंने जूडको के डिप्टी डायरेक्टर को फ़ोन कर सडक़ की मरम्मत करने की बात कही जिससे लोगों की परेशानी हल हो सके। मौके पर आदित्य विक्रम ने भरोसा जताया की इन समस्याओं के लिये वे नगर आयुक्त से मुलाक़ात करेंगे एवं इसपर जल्द कार्यवाही करने की मांग करेंगे तथा उन्होंने कहा कि इस इलाके में जल्द ही नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा, रोजग़ार आपके द्वार के तहत नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण करवा कर महिलाओं को रोजग़ार से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ रीमा खलखो, कृष्णा सहाय,अनिल सिंह,राजेश तिर्की,अनिल लकड़ा,कृष्णा वर्मा,संजीव तिवारी,सुरेश गोप,अनुराग तिर्की,आकाश कच्छप,विकी कच्छप,पीटर कच्छप,बजरंग प्रजापति,सुमन कच्छप,जूली तिर्की,तारा कच्छप,सुमीता कच्छप,सस्मिता मिंज़,कुसुम तिर्की,बीना कच्छप आदि लोग मौजूद थे।