एक्यूप्रेशर अपनाने व विकास करने की जरूरत


रांची (ब्यरो) । एक्यूप्रेशर परिसर झारखंड शाखा टाटीसिलवे रांची के द्वारा रविवार हुल दिवस के अवसर पर एक्यूप्रेशर पखवाड़ा का केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ व एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा के सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे के द्वारा किया गया। मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने आम जनमानस को एक्यूप्रेशर अपनाने एवं इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे सहयोग के लिए हर समय तैयार रहेंगे। एक्यूप्रेशर परिषद प्रदेश सचिव डॉ मधुसूदन पांडे ने कहा कि एक्यूप्रेशर भारतीय चिकित्सा पद्धति है, इससे जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। मांग पत्र सौंपा गया


मौके पर पांच सूत्री मांग पत्र केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री को दिया गय। इस अवसर पर 50 रोगियों का इलाज इलाज किया गया। इस मौके पर संचालन डॉक्टर बलराम महतो,डा ललिता कुमारी, डा महेश, प्रजापति डा जगन्नाथ माली,राजेश मिश्रा,सोनू ठाकुर, अजय महतो, राजेश यादव,उमेश बड़ाइक सहित अन्य उपस्थित रहे।फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजनशैलबी डिवाइन सुपरस्पेस्लिटी हॉस्पिटल के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के द्वारा मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समीप नि:शुल्क मेडिकल चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य की जांच की गई।

लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के प्रेसिडेंट लायंस शैलेश अग्रवाल ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है, जिसे जरूरतमंद लोगों के बीच फ्री मेडिकल कैंप लगाकर सार्थक किया जा रहा है। आनेवाले दिनों में क्लब की गतिविधियों को रफ्तार दी जाएगी। मौके पर क्लब की तरफ से अस्पताल के डॉक्टरों की टीम तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया। कैंप को सफल बनाने में क्लब के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,सोनल अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, लीडरशिप चेयरपर्सन मोनिका गोयनका और अल्तमश आलम व अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Posted By: Inextlive