GIS seminar : इनोवेशन और रियल वल्र्ड के अवसरों की तलाश में जुटे दिग्गज
रांची(ब्यूरो) । जेआईएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव डॉ सुधीर चंद्र सुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सुरटेक) और आइडिया-ओ-मीटर ने कोलकाता के दमदम में सुरटेक कैंपस में अकादमिक और औद्योगिक शिखर सम्मेलन 2024 की सफलतापूर्वक मेजबानी की। सुरटेक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभागों द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में शिक्षा जगत और उद्योग जगत के प्रमुख दिग्गज लीडर्स एक साथ आए। डॉ मोनोजीत दत्ता, अनुसंधान समूह के प्रमुख, उत्पाद विकास, टाटा स्टील, प्रो पीपी चट्टोपाध्याय, एनआईएएमटी के निदेशक, पूर्व डीन, आईआईईएसटी, शिबपुर, प्रो मनोजित घोष, आईआईईएसटी-शिबपुर, मिशिगन विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। स्नेहांशु पाल, आईआईईएसटी-शिबपुर, पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए में पोस्टडॉक्टरल फेलो, समीर नंदी, निदेशक, नेक्स्ट इनोवेशन ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी, स्नोबिन जॉर्ज, कैंटरबरी क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, नित्या नागाइच, जीईडीयू, ग्लोबल एजुकेशन हेड, साउथ एशिया, शिल्पी मिश्रा, हेड, मर्सी यूनिवर्सिटी, नॉर्थ अमेरिका और प्रो डॉ सरदिंदू पांडा, प्रिंसिपल, सुरटेक, जेआईएस ग्रुप मौजूद थे। इस कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को तकनीकी प्रगति, शोध प्रवृत्तियों और उद्योग-अकादमिक सहयोग पर बहुमूल्य दृष्टिकोण प्रदान किए।कई विषयों पर हुई चर्चा
शिखर सम्मेलन में गंभीर चर्चाएं और व्यावहारिक प्रस्तुतियां हुईं। कपलान इंटरनेशनल, कैंटरबरी क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी, रेवेन्सबोर्न यूनिवर्सिटी लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ नोट्रे डेम और मर्सी यूनिवर्सिटी जैसे वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने दुनिया भर में शिक्षा और शोध के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) और नेक्स्ट इनोवेशन (ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी) की साझेदारी के साथ, इस कार्यक्रम ने छात्रों और पेशेवरों को उद्योग के नेताओं और विशेषज्ञों के साथ सीधे बातचीत के लिए एक प्रेरक मंच प्रदान किया, जिससे सीमाओं के पार नवाचार और अनुसंधान की गहरी समझ हासिल हुई।