गुरु नानक के प्रकाश पर्व को लेकर रांची में निकली फेरी
रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज पांचवें दिन प्रभात फेरी निकाली गई, कृष्णा नगर कॉलोनी नानकमय हुई। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पांचवें दिन मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई.तडक़े 5.30 बजते ही नानक नाम लेवा श्रद्धालु जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ प्रभातफेरी की शक्ल में कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों का भ्रमण करने निकल पड़े। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से निकलकर विजय कटारिया,चुन्नी लाल पपनेजा,गोपाल दास सरदाना,मुकेश तलेजा,नानक चंद अरोड़ा,राजेंद्र मक्कड़,नंद किशोर अरोड़ा की गलियों से होकर गेरा चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर सुबह आठ बजे समाप्त हो गई।नानकमय बना दिया
फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा,जसपाल मुंजाल,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा ,रेशमा गिरधर,मनजीत कौर,बबीता पपनेजा ने जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन होआ एवं वडे मेरे साहिबा गहर गंभीरा गुणी गहीरा, कोई ना जांड़े तेरा कीता केवड चीरा जैसे अनेक शबद गायन कर वातावरण को नानकमय बना दिया। फेरी में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की सत्संग सभा के मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से कुशल क्षेम की अरदास की। फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने संगत से रोजाना प्रभातफेरी में बच्चों को भी शामिल कर गुरु घर से जोडऩे की अपील की है। प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,सुरेश मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मि?ा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरो?ा,अश्विनी सुखीजा,कंवलजीत मिढ़ा,पंकज मिढ़ा,राकेश गिरधर,कमल मुंजाल,जीतू काठपाल,रमेश तेहरी,जितेश बेदी,दिनेश गाबा,हरविंदर सिंह, प्रकाश गिरधर,पियूष मिढा,इनिश काठपाल,प्रथम मिढ़ा,राकेश घई,छोटू सिंह,हरीश तेहरी,तुषार गिरधर,गर्व खीरबाट,पीयूष तलेजा,गुलशन मुंजाल,भगवान थरेजा,रिक्की मिढ़ा,गोविंद कौर,दुर्गी देवी मिढ़ा,ऊषा झंडई,मीना गिरधर,पूनम मुंजाल,सुषमा गिरधर,खुशबू मिढ़ा,ममता थरेजा,नीतू किंगर,रजनी तेहरी,किरण अरोड़ा समेत अन्य शामिल थे।