पटना में गुरू गोविंद सिंहजी के प्रकाश पर्व में शामिल होने गया था


रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के 191 श्रद्धालुओं का जत्था पटना में प्रकाश पर्व में शामिल होने के बाद शुक्रवार को सुबह वापस रांची पहुंचा। यह जत्था कल रात पटना से हटिया पटना ट्रेन द्वारा रवाना हुआ और सुबह हटिया स्टेशन पहुंचा.पटना गए जत्थे ने पटना साहिब में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाली गई बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन तथा प्रकाश पर्व के दीवान में अपनी हाजिरी भरी।आज से सजेगा विशेष दिवानरांची से यह जत्था सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, इंदौर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,मोहित मुंजाल एवं चंदन गिरधर के नेतृत्व में 14, 15 एवं 16 जनवरी को अलग-अलग जत्थे में ट्रेन एवं बस से रवाना हुआ था।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जत्था के रांची पहुंचने के बाद सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंहजी के 357वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कल 20 एवं परसों 21 जनवरी को विशेष दीवान सजाए जाएंगे.20 जनवरी,शनिवार को सुबह का दीवान 8 से 10.30 बजे तक और रात का दीवान 8.00 से 12.30 बजे तक सजेगा और 21 जनवरी,रविवार का दीवान सुबह 10.30 से दोपहर 3.00 बजे तक सजेगा.सभी दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.इस दीवान में शिरकत करने के लिए सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंहजी दिल्ली वाले विशेष रूप से रांची पहुंच रहे हैं.सत्संग सभा के सभी कार्यक्रमों का यूट्यूब चैनल मेरे साहब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और 21 जनवरी को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive