राइफल चैंपियनशिप में रांची के 80 निशानेबाजों ने लिया हिस्सा
रांची (ब्यूरो) । राइफल व पिस्टल शूटिंग (निशानेबाज़ी) ओपन शूटिंग चैंपियनशिप जो खूंटी शूटिंग रेंज में आयोजन किया गया था। झारखंड के कोने कोने से कुल 80 निशानेबाज़ भाग लिए थे, सभी खिलाडिय़ों को अर्जुन मुंडा के द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें चतरा राइफल शूटिंग क्लब के 5 निशानेबाज़ खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।खिलाडिय़ों का नाम 10 मीटर वुमन राइफल निशानेबाज़ आयुषि कुमारी (डबल सिल्वर) प्राप्त की और वहीं 10 मीटर मैन राइफल निशानेबाज पुष्कर कुमार और सिल्वर मेडल सौरभ कुमार, उजाला कुमार और सचिन कुमार मेडल तथा टॉप स्कोरर के ट्रॉफी प्राप्त किया। ये सारे निशानेबाज़ सचिव नीतीश और कोच सचिन के नेतृत्व में भाग लिए। चतरा राइफल क्लब के अध्यक्ष बासुदेव प्रसाद राणा व क्लब के सभी मेम्बर खिलाडिय़ों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। ये सभी निशानेबाज़ अपने जिलों का नाम रोशन कर रहे हैं।डॉ ख्याति को मदर टेरेसा पुरस्कार
डॉ ख्याति मुंजाल को मदर टेरेसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री सुबोधकांत सहाय द्वारा प्रदान किया गया है। डॉ मुंजल ने इस सम्मान का स्वागत किया और उन्होंने तहे दिल से मारिया सब्बाब का धन्यवाद किया। डॉ मुंजल को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने सामाजिक सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सामथ्र्य को समर्पित किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों ने समाज में साकारात्मक परिवर्तन लाया है और अनेकों लोगों को जीवन में नई उम्मीद और संभावनाएं दी हैं।