श्री श्याम सेवा ट्रस्ट लगाया ब्लड डोनेशन व शुगर टेस्ट कैंप


रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर व मधुमेह की नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही मानव सेवा के पुनीत कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने अपने संदेश कहा कि वर्तमान युग में रक्तदान महादान है साथ ही देश में मधुमेह की बढ़ती आक्रमता को देखते हुए समय पर इसकी जांच व रोक थाम अति आवशक है। मानव सेवा की इस कार्य में श्री श्याम प्रभु की कृपा से श्री श्याम सेवा ट्रस्ट भविष्य में ओर त्रिव गति से योगदान करेगा। उपरोक्त रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवा सदन के चिकत्सों की पूरी टीम व पारा मेडिकल स्टाफ पूर्ण सेवा भाव से समर्पित थे। ट्रस्ट के ट्रस्टीगण व श्याम भक्त पूरी तन्मयता से सेवा कार्य में जुटे हुए थे।शुगर की जांच की गई
शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया तथा 73 लोगों की नि:शुल्क मधुमेह जांच की गई। शिविर रक्तदान के पश्चात सभी श्री श्याम प्रभु से प्राथना कर रहे थे की उन्हें पुन: इस महादान की शक्ति प्रदान करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, गौरव परसरामपुरिया, विवेक ढांढनीयां, विकाश पाडिय़ा, राजेश सारस्वत, अभिषेक डालमिया, नितेश केजरीवाल, अमित जालान, मनोज सिंघानिया का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive