रांची के 50 सिंगर्स ग्रैंड फिनाले के लिए सेलेक्ट
रांची (ब्यूरो) । झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को मंच देने की। प्रतिभाओं को मंच देने का काम सा रे गा रे वॉयस ऑफ झारखंड ने किया है। इस कार्यक्रम में झारखंड और झारखंड के बाहर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने ऑडिशन देकर हिस्सा लिया था उनमें से लगभग 50 गायकों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था। कार्यक्रम शुरू करने से पहले हमारे एक प्रतिभागी जिन्हें फाइनलिस्ट चुना गया था उनका निधन हो गया। उनकी याद में श्रद्धांजलि देते हुए कुछ चंद गानों के साथ अपने श्रद्धांजलि दी गई। सभी प्रतिभागी जब मंच पर अपने गायकी का प्रदर्शन करने के लिए आए तो श्रोता हैरान रह गए कि झारखंड में भी इतने सुरीले गायक हैं।सभी तरह के गाने
किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी और अरिजित सिंह के गानों से माहौल संगीतमय हो गया। सभी गायकों ने अपने गायकी से सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों में 11 वर्ष के बच्चों से लेकर बड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुंबई से आए हुए सिंगर रैपर स्लोका ने अपने परफॉर्मेंस से सबके होश उड़ा दिए और उन्होंने कहा झारखंड में गायकी का अवसर तथा अ'छे गायक हैं। प्रतिभागियों को जज करने का काम मशहूर सिंगर मृणालिनी अखौरी, अमित सरकार और अतुल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर रापर सोलोका, जैसवाल, संजना शर्मा, जिम्मी गुप्ता ने शिरकत की। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं जूनियर कैटेगरी में फर्स्ट अल्बर्ट, सेकंड आकाश, थर्ड वैष्णवी, सीनियर कैटेगरी में फर्स्ट मोहम्मद जकी, सेकेंड भूपेश प्रसाद श्रीवास्तव, थर्ड निशा टिक, ऑडियंस चॉइस अवार्ड में रिंकी कुमारी को1100 रुपया से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमजद खान, शंभू, मलिक का बहुत बड़ा योगदान रहा।