आरयू में मेधा रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर


रांची (ब्यूरो) । धरती पर जो भी आये हैं उन्हें एक न एक दिन जाना है लेकिन जो समाज के लिए कुछ कर के जाते हैं जिसे लोग हर समय याद करते हैं ये बातें डॉ मुकुन्द चन्द्र मेहता, कुलानुशासक, रांची यूनिवर्सिटी मुख्य अतिथि के रूप में शिविर के उद्घाटन समारोह में कहा.आनन्द कुमार की 52 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च एक्टिविटी इन झारखंड (स्वराज) और एचएम पब्लिक स्कूल द्वारा मेधा रक्तदान सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के मुख्य अतिथि डॉ मुकुन्द चन्द्र मेहता, कुलानुशासक, रांची यूनिवर्सिटी और विशिष्ट अतिथि डॉ शेखर (काजल), अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रांची थे। डॉ शेखर ने कहा कि किन्ही की याद में इतना बड़ा और सुंदर तरीके से इस तरह का कैम्प का आयोजन करना आप लोगों की बड़ी उपलब्द्धि है। फ्री आई टेस्ट
शिविर में रिम्स की ओर से ब्लड बैंक की टीम द्वारा कैम्प किया गया था जिसमें 46 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। भगवान महाबीर आई अस्पताल बरियातू की ओर से मुफ़्त आंख जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चेक अप किया गया, आंख जांच में 224 लोग कराए, जबकि 26 लोगों का मोतियाबिंद ग्रसित लोग मिले जिन्हें मंगलवार को अस्पताल बुलाया गया है जिनका मुफ्त में ऑपरेशन किया जायेगा। अपिशा डेंटल केयर की डॉ प्रीति कुमारी द्वारा दांत जांच किया गया जिसमें लगभग 84 लोग चेक कराए।

Posted By: Inextlive