Unity Mall Ranchi : रांची में 283 करोड़ से बन रहा यूनिटी मॉल
रांची(ब्यूरो)। धुर्वा स्थित विधानसभा के पास यूनिटी मॉल बन रहा है। झारखंड और केंद्र सरकार की मदद से बनने वाले इस यूनिटी मॉल में हर जिले के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से पहली किस्त 81 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, जिसमें 35 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। यूनिटी मॉल में एक जिला एक उत्पाद समेत अन्य हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार और बिक्री के लिए जगह मिलेगी। यही नहीं, इसमें दूसरे राज्यों के उत्पाद की बिक्री भी की जा सकेगी। कैसे कैसे स्टॉल होंगे
रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा के पास यूनिटी मॉल खुलेगा। यहां एक ही छत के नीचे लोग देवघर का पेड़ा, खरसावां के चिरौंजी के अलावा बिहार का जर्दालु आम, मखाना, लीची व ओडि़शा का रसगुल्ला खरीद सकेंगे। इस मॉल में झारखंड के 24 जिलों के खास पहचानवाले उत्पादों के स्टॉल भी होंगे। वहीं, देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के भी जीआई टैगवाले उत्पादों के स्टॉल होंगे.एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत राज्य के छोटे उद्यमियों, शिल्पकारों व बुनकरों को लाभ मिलेगा और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर प्रदान किया जाएगा।क्या है योजना
एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य सभी राज्यों के हर जिला के एक उत्पाद को राष्ट्रीय पहचान देना है और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत आनेवाले उद्योगों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी में रखा गया है। सरकार द्वारा इन उद्योगों को लगाने पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।जीआई टैग वाले प्रोडक्ट्स होंगेयूनिटी मॉल में जीआई टैग वाले उत्पादों के स्टॉल होंगे। इसमें राज्य के चिन्हित एक जिला एक उत्पाद के स्टॉल होंगे। साथ ही देश के सभी राज्यों के चिन्हित एक-एक जीआइ टैग वाले उत्पाद के स्टॉल भी होंगे, जो बिक्री व प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध रहेंगे। यहां खान-पान के अलावा हस्तशिल्प समेत अन्य उत्पाद भी उपलब्ध होंगे। यूनिटी मॉल में देशभर के अन्य राज्यों के जीआइ टैग वाले उत्पाद भी बिकेंगे। जैसे झारखंड की सोहराई व कोहबर पेंटिंग को जीआइ टैग मिला हुआ है। बिहार के जर्दालु आम, लीची व मखाना, ओडि़शा का रसगुल्ला, हिमाचल का चंबा चप्पल जैसे जीआई टैग प्राप्त उत्पाद भी इस मॉल में रखे जाएंगे।एक जिला एक उत्पाद चिन्हितजिला उत्पाददेवघर पेड़ादुमका पेड़ापू सिंहभूम शरीफाहजारीबाग गुड़जामताड़ा मिर्चखूंटी ईमलीकोडरमा नींबूलोहरदगा मधुपाकुड़ आमरांची अमरूदसाहिबगंज आमसरायकेला चिरौंजीप सिंहभूम टमाटरबोकारो कटहलचतरा टमाटरधनबाद आलूगढ़वा आलू
गिरिडीह टमाटरगोड्डा आमगुमला हरी मिर्चपलामू टमाटररामगढ़ पपीतासिमडेगा आम